नवंबर-दिसंबर में करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, प्रति हेक्टेयर होगा चमकदार दानों का बंपर उत्पादन और तगड़ा मुनाफा, जाने कौन सी किस्म है।
नवंबर-दिसंबर में करें गेहूं की ये किस्म की बुवाई
गेहूं की खेती में बढ़िया और बंपर उत्पादन लेने के लिए गेहूं की ये किस्म बहुत शानदार साबित होती है इस किस्म के गेहूं के दाने बड़े और चमकदार होते है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है इसके आटे की रोटी बहुत अच्छी बनती है इसलिए लोग इसको खरीदना काफी पसंद करते है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है इसकी खेती कम दिनों में पूरी हो जाती है। हम बात कर रहे है गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म की खेती की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।
कैसे करे खेती
अगर आप गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी और उत्पादन भी बंपर होगा। गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म की खेती के लिए पहले खेत की गहरी 3 बार जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है और फसल अच्छी होती है। बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको बीज भंडार की दुकान में मिल जाएंगे। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये किस्म बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी औसत पैदावार करीब 84 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है आप इसकी खेती से एक हेक्टेयर में 3 से 4 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। इसके बीज की कीमत बाजार में 100 रुपए प्रति किलो तक होती है। गेहूं की ये किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है।