भिंडी की इस किस्म की करें बुआई, 50 दिनों के अंदर होगी बंपर पैदावार के साथ छप्परफाड़ कमाई, जाने बसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

भिंडी की इस किस्म की खेती बहुत लाभकारी और मुनाफे वाली साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा समय और मेहनत नहीं लगती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

भिंडी की इस किस्म की करें बुआई

भिंडी की अगेती खेती के लिए सही किस्म का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण काम होता है। अच्छी किस्म न केवल बंपर पैदावार देती है बल्कि रोगों का प्रतिरोधक भी होना चाहिए जिससे बंपर उत्पादन में गिरावट नहीं होती है आज हम आपको भिंडी की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रह है जो किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगी क्योकि भिंडी की इस किस्म की डिमांड बाजार में बहुत होती है ये किस्म पीत-रोग यानी पीली शिरा मोजेक वायरस से लड़ने में सक्षम होती है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की खेती की ये भिंडी की एक उन्नत किस्म है इसके फल गहरे हरे रंग के होते हैं और 15-18 सेंटीमीटर लंबे होते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़े और मिलीबग का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी छाइये जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगा। भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी बुआई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना चाहिए और बुआई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए जिससे कीट रोग फसल में नहीं लगते है। बुआई के बाद भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की फसल करीब 50 दिनों के अंदर फल देने लगती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमाडं बाजार में बहुत ज्यादा होती है और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। एक हेक्टेयर में भिंडी की परभणी क्रांति किस्म की खेती करने से करीब 9-12 टन की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। भिंडी की परभणी क्रांति किस्म भिंडी की खेती करने वाले किसानों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment