फरवरी से 15 मार्च तक करें भिंडी की इस किस्म बुआई, 50 दिनों के अंदर होगी तगड़ी कमाई एक हेक्टेयर में रूपए, जाने नाम

On: Friday, February 21, 2025 10:03 AM
फरवरी से 15 मार्च तक करें भिंडी की इस किस्म बुआई, 50 दिनों के अंदर होगी तगड़ी कमाई एक हेक्टेयर में रूपए, जाने नाम

भिंडी की ये किस्म खेती के लिए सबसे ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होती है क्योकि इसकी खेती बेहद में कम दिनों में ताबड़तोड़ उपज देती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

भिंडी की इस किस्म बुआई

भिंडी की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है आज हम आपको भिंडी की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने के साथ कई रोगों के प्रतिरोधी होती है। इस किस्म की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा होती है क्योकि ये मुलायम होती है और इसका स्वाद बहुत लाजवाब होता है। इसके फल 12-15 सेंटीमीटर लंबे होते है ये पीतशिरा (मोजेक) विषाणु रोग के प्रति बहुत संवेदनशील होती है हम बात कर रहे है भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती की ये भिंडी की एक हल्के हरे रंग की उन्नत किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानते है।

यह भी पढ़े Agriculture tips: सिर्फ 6 रूपए की ये दवा से 50 साल पुराना आम का पेड़ भी गुच्छों में फलों से लद जाएगा, ऐसे करें इस्तेमाल देखें शानदार कमाल

कैसे करें खेती

भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए ढीली, भुरभुरी, और अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इस मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ भरपूर मात्रा में होने चाहिए इसके पौधे इस किस्म के बीजों से ही लगाने चाहिए और बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए। भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुआई के बाद भिंडी की पूसा मखमली किस्म की फसल करीब 50 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती करने से करीब 8-10 टन की पैदावार होती है आप इसकी खेती से 2 से 3 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। भिंडी की पूसा मखमली किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: सिर्फ एक चम्मच ये चीज जेड प्लांट में दिखाएगी अपना जादुई कमाल, निकलेगी हरी-हरी पत्तियां, जाने नाम

Leave a Comment