मक्का की ये किस्म की करें बुआई, 75 दिनों में होगी लाखों में कमाई मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड, जाने वसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

On: Saturday, February 8, 2025 8:00 PM
मक्का की ये किस्म की करें बुआई, 75 दिनों में होगी लाखों में कमाई मार्केट में सालभर रहती है खूब डिमांड, जाने वसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

मक्का की ये किस्म की खेती किसानों के लिए सबसे ज्यादा मुनाफे वाली होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है फास्टफूड में इसका इस्तेमाल खूब होता है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

मक्का की ये किस्म की करें बुआई

वसंत ऋतु में मक्का की ये वैरायटी की खेती बेहद लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती में खर्चा अधिक नहीं होता है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है इसकी डिमांड देश विदेशों में भी बहुत होती है लोग इसका सेवन करना बहुत ज्यादा पसंद करते है इसलिए इसकी बिक्री बाजार में काफी ज्यादा मात्रा में होती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है अमेरिकन भुट्टे की खेती की ये मक्का की एक सबसे लोकप्रिय किस्म है। अमेरिकन भुट्टे की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े फरवरी-मार्च में खाली न छोड़ें खेत! इस सब्जी की करें बुआई, सिर्फ 44 दिनों में खेती से आएंगे लाखों, जाने बसंत ऋतु में बुआई का तरीका

अमेरिकन भुट्टे की खेती

अगर आप अमेरिकन भुट्टे की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अमेरिकन भुट्टे की बुआई वसंत ऋतु में करनी चाहिए। अमेरिकन भुट्टे की खेती के लिए सबसे पहले खेती की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में जैविक खाद डालनी चाहिए। इसकी बुआई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए इसके बीज आपको मार्केट में आसानी मिल जाएंगे। इसके बीजों को 1 इंच गहराई में और 8-12 इंच की दूरी पर बोना चाहिए। इसकी खेती में पंक्तियों के बीच 24-36 इंच की दूरी रखनी चाहिए। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप अमेरिकन भुट्टे की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये मार्केट में सालभर खूब बिकता है। एक एकड़ में अमेरिकन भुट्टे की खेती करने से करीब 50-60 क्विंटल भुट्टा पैदा होता है आप इसकी खेती से 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। अमेरिकन भुट्टे की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े मुनाफे का सौदा है मूंग ये किस्म की खेती, फरवरी में करें बुआई 65 दिनों में बंपर उपज के साथ होगी तगड़ी कमाई, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

Leave a Comment