5 नवंबर तक कर लें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, 130 दिनों में होगी बंपर कमाई छप्परफाड़ उत्पादन से भर जाएगा गोदाम, जाने बुवाई का तरीका।
5 नवंबर तक कर लें गेहूं की ये किस्म की बुवाई
गेहूं की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबीत होती है आज हम आपको गेहूं की टॉप वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसकी खेती में ज्यादा समय नहीं लगता है कम दिनों में फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है और बंपर उपज देती है। इस किस्म के गेहूं की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। हम बात कर रहे है गेहूं की DBW-327 किस्म की खेती की तो चलिए जानते है गेहूं की DBW-327 किस्म की खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप गेहूं की DBW-327 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की ये किस्म अधिक धूप, कम बारिश या ठंड की स्थिति में भी अच्छी तरह विकसित हो सकती है इसकी बुवाई के लिए नवंबर का महीना सही होता है। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में मिल जाएंगे। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद गेहूं की DBW-327 किस्म की फसल करीब 130-140 दिन पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप गेहूं की DBW-327 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी मांग बाजार में खूब ज्यादा मात्रा में होती है। एक एकड़ में गेहूं की DBW-327 किस्म की खेती करने से करीब 87.7 क्विंटल तक की उपज मिल सकती है। आप इसकी खेती से 3 से 4 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। गेहूं की इस किस्म को करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है।