फरवरी का महीना इस फूल की खेती के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इसकी खेती बेहद कम दिनों में पूरी हो जाती है और बहुत जबरदस्त कमाई कराती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से फूल की खेती है।
फरवरी में करें इस फसल की बुआई
किसानों के लिए इस खूबसूरत फूल की खेती फायदे का जबरदस्त सौदा होती है क्योकि देश विदेश सब जगह इस फूल की काफी मांग होती है इस फूल का इस्तेमाल औषधीय जड़ी-बूटी दवा, तेल और चाय के लिए खूब होता है इस फूल की चाय मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है। इसकी फसल बहुत कम दिनों में और कम लागत में बंपर पैदावार देती है। इस फूल से तैयार हुए प्रोडक्ट मार्केट में बहुत महंगे बिकते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है कैमोमाइल की खेती तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
कैसे करें खेती
इस फूल की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है कैमोमाइल की खेती का सबसे अच्छा महीना वसंत ऋतु होता है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। कैमोमाइल की खेती के लिए जल निकासी वाली तटस्थ मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है कैमोमाइल की खेती के लिए बीजों को नर्सरी में उगाकर फिर खेत में रोपा जा सकता है। रोपाई के बाद कैमोमाइल की फसल करीब 2 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी आमदनी
इस फूल की खेती से बहुत शानदार कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलती है कैमोमाइल के फूल से तैयार प्रोडक्ट जैसे दवाइयां, तेल, चाय बाजार में बहुत बिकते है। एक हेक्टेयर में कैमोमाइल की खेती करने से करीब 12 क्विंटल तक फूलों की पैदावार मिल सकती है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से 4 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। कैमोमाइल की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।