नोट वाली फसल ! धान के खेत खाली होते ही बो दें ये सब्जी के बीज, मार्केट में बिकेगी धडल्ले से खूब कमाई होगी दिन दूनी, जाने नाम

On: Thursday, October 30, 2025 9:00 PM
नोट वाली फसल ! धान के खेत खाली होते ही बो दें ये सब्जी के बीज, मार्केट में बिकेगी धडल्ले से खूब कमाई होगी दिन दूनी, जाने नाम

इस सब्जी की खेती कमाई का एक उत्कृष्ट स्रोत है। इसकी डिमांड बाजार में ज्यादा होने के कारण ये जल्दी बिक जाती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी है।

धान के खेत खाली होते ही बो दें ये बीज

धान की कटाई लगभग शुरू हो गई है कटाई के बाद धान के खेत खाली हो जायेंगे खाली खेतों में किसान कद्दू के बीजों को लगा कर डबल कमाई कर सकते है कद्दू की खेती बहुत फायदेमंद होती है कद्दू की खेती के लिए आज हम आपको बहुत जबरदस्त किस्म के बारे में बता रहे है ये किस्म अच्छी पैदावार देने के लिए किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी खेती में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है। कम खर्चे में फसल तैयार हो जाती है और अच्छी कमाई कराती है कद्दू की इस किस्म का नाम नायरा F1 है ये एक हाइब्रिड किस्म है जो गहरे हरे रंग की चमकदार और गोल होती है। ये किस्म विषाणुओं और जीएसबी के प्रति मध्यम प्रतिरोधी होती है।

कद्दू की नायरा F1 किस्म

कद्दू की नायरा F1 किस्म व्यावसायिक खेती के लिए बहुत उत्तम होती है इसकी खेती के लिए उचित दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी बुवाई से पहले खेत की जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए और खेत में कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए जिससे मिट्टी की उर्वकता बढ़ती है इस किस्म के कद्दू के लिए बेड बनाकर रोपाई करना चाहिए। बेड की चौड़ाई 2.5 फीट और बेड से बेड की दूरी 6 फीट रखना चाहिए। इसकी खेती में पौधे से पौधे की दूरी 3 फीट और लाइन से लाइन की दूरी 5 से 6 फीट रखना चाहिए। बुवाई के लिए प्रति एकड़ 300-400 ग्राम बीज की जरूरत होती है। बुवाई के बाद कद्दू की नायरा F1 किस्म की फसल लगभग 3 महीने के अंदर तैयार ह जाती है।

कद्दू की नायरा F1 किस्म की पैदावार

कद्दू की नायरा F1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार उत्पादन देखने को मिलेगा। एक एकड़ में कद्दू की नायरा F1 किस्म की खेती करने से लगभग 15-20 टन तक उत्पादन  मिलता है आप इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते है। इसके प्रत्येक फल का वजन लगभग 3 से 5 किलोग्राम तक होता है। इस किस्म की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा मानी जाती है।

यह भी पढ़े सरसों की रिकॉर्डतोड़ उपज के लिए नवंबर में लगाएं ये किस्म, कम निवेश में बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जाने उत्कृष्ट विशेषताएं