सर्दियों में मोगरा का फूल सूख जाता है तो चलिए आपको बताते हैं इसे जल्द से जल्द हरा भरा कैसे करें और गर्मी-बरसात में ज्यादा फूल कैसे मिलेंगे-
सर्दियों में सूख जाता है मोगरा
मोगरा का फूल बेहद खूबसूरत होता है। यह सफेद रंग का सुगंधित फूल होता है। इसे लगाना बहुत आसान है। लेकिन सर्दियों में पौधा मुरझा जाता है। पत्तियां गिर जाती हैं। जिसका कारण होता है कि 10 डिग्री से नीचे तापमान जाना तापमान। अगर 18 डिग्री से भी नीचे होने लगता है तो पौधे का विकास रुक जाता है। फूल कम आने लगते हैं और अगर 10 डिग्री से नीचे तापमान गया तो पौधा सूखने लगता है। पत्तियां गिरने लगती हैं। लेकिन पौधे में जान बची रहती है।
जिससे आप उसे वापस से हरा भरा और घना कर सकते हैं, ढेर सारे फूल ले सकते हैं। तो चलिए बताते हैं जनवरी में कौन सा काम मोगरा के पौधे में करना है।
जनवरी में मोगरा में करे यह काम
नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जानिए के जनवरी महीने में क्या करना है और ज्यादा फूल कैसे आएंगे-
- सबसे पहले हम कटाई-छटाई करेंगे। जिसमे टहनियों को ऊपर थोड़ा काटेंगे।
- अगर 1 साल से मोगरे का फूल गमले में लगा है, पुराना पौधा है, तो जड़ों की भी हल्का किनारे-किनारे छंट देंगे। यानी की पौधे को मिट्टी सहित गमलें से बाहर निकालेंगे। आसपास की मिट्टी जड़ सहित निकाल देंगे।
- फिर हम नई मिट्टी तैयार करेंगे। जिसमें 50% पुरानी गोबर की खाद और 15% मिट्टी, 15% कोकोपीट, 15% नदी की रेत और 5% चावल की भूसी जो की इस समय बहुत आसानी से मुफ्त में मिल जाएगी। यह सब मिलाना है और गमले में भरकर पौधा वापस से लगा देना है।
- फिर पानी डाल देना है और धूप वाली जगह पर पौधे को रखना है।
- 25-26 दिन में आप देखेंगे की पौधा हरा भरा हो जाएगा। उसके बाद हमे वापस से गोबर की खाद मिलानी है।
- इसके बाद एक आखरी काम करना है कि एक लीटर पानी में एक ग्राम यूरिया मिलाना है और पौधे के ऊपर छिड़काव करना है। यह शाम के समय या धूप निकलने से पहले करना है। दोपहर के समय नहीं करना है।
- इन सब चीजों का ध्यान रखा तो बहुत सारे फूल आएंगे।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।