किसानों को सोलर पंप पर राज्य सरकार की तरफ से अनुदान दिया जा रहा है, जिससे बिना खर्चे में, बिना बिजली के सिंचाई कर पाएंगे-
सोलर पंप पर अनुदान
सोलर पंप किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है। इससे उन्हें बहुत सुविधा हो जाती है। लागत भी कम हो जाती है। समय पर सिंचाई करेंगे तभी फसल बढ़िया होती है, जिसके लिए बिजली की जरूरत होती है। लेकिन अब किसानों को बिजली/ ईंधन पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे कि झारखंड राज्य सरकार की तरफ से किसानों को सोलर पंप पर अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें 5 एचपी सतही सौर ऊर्जा आधारित पंप सेट के साथ दो एचपी सतही सौर ऊर्जा आधारित चलंत पंपसेट दिया जा रहा है। यानी कि यह चलता फिरता पंपसेट होगा।

किसान समृद्धि योजना
किसान समृद्धि योजना को शुरू करने के पीछे झारखंड राज्य सरकार का उद्देश्य यही है कि बिजली पर किसान निर्भर ना रहे, बल्कि इस सोलर पंप से समय पर सिंचाई कर ले। इससे फ्री में सिंचाई हो जाएगी और सही समय पर फसल को पानी मिलने से उत्पादन भी अच्छा मिलेगा। लागत खेती की कम होगी।
इसके आलावा सौर ऊर्जा एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा स्रोत है। जिससे इस योजना से राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और पर्यावरण सुरक्षा में भी सहयता होगी।
90% तक अनुदान
सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को सिर्फ 10% ही खर्च करना पड़ेगा। झारखंड राज्य सरकार की तरफ से 90% अनुदान दिया जा रहा है। जिसका लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर पांच एचपी से आधारित पंपसेट अनुदान पर लेकर किसान 5 एकड़ की जमीन में सिंचाई कर सकते हैं। यहां सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट इकाई से तालाब, नदी आदि से पानी उठाकर खेत सींचते है।
इसके अलावा दो एचपी सतही सौर ऊर्जा आधारित पम्पसेट की बात करें तो इसका लाभ व्यक्तिगत तौर पर किसान उठा सकते हैं और एक एकड़ की जमीन में सिंचाई कर सकते हैं। छोटे किसानों के लिए यह योजना बहुत बढ़िया है। खेती की लागत को कम करती है।