Soil Testing: सिर्फ 102 रुपए के खर्चे में खेत के मिट्टी की बन जाएगी कुंडली, कम लागत में मिलेगा ज्यादा उत्पादन, जानिए कैसे

किसान अगर अपने खेत की मिट्टी के बारे में जानना चाहते हैं तो सिर्फ 102 रुपए का खर्चा आएगा और खेत की कुंडली बन जाएगी। जिससे उत्पादन अधिक मिलेगा।

खेत की कुंडली बनाने के फायदे

खेत की मिट्टी जैसी होती है वैसा ही किसान को उत्पादन मिलता है। अगर खेत की मिट्टी उपजाऊ होगी या खेत की जमीन में जिस पोषक तत्व की कमी है वह खाद खेत में डालेंगे तो उत्पादन अधिक मिलेगा। इसलिए किसानों को खेत की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए। मिट्टी की जांच हो गई तो पता चल जाएगा की किन पोषक तत्वों की कमी है। वह खाद किसान डालेंगे, अधिक खाद का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जिससे खर्च भी कम होगा। कम खर्चे में उत्पादन अधिक मिलेगा।

इस तरह होती है मिट्टी की जांच

जब मिट्टी की जांच होती है तो उसमें फसलों को जिन जिन पोषक तत्वों की जरूरत होती है उसकी जानकारी मिल जाती है। मिट्टी की जांच में 12 पैरामीटर देखने को मिलते हैं। जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, मैंगनीज, बोरान, पोटाश, पीएच मान, कार्बनिक कार्बन आदि चीजों की जानकारी मिलती है। जिससे जान सकते है कि यह पोषक तत्व कितने मात्रा में आपके खेत की मिट्टी में है और किन पोषक तत्वों की कमी है।

यह भी पढ़े- Pakka Threshing Floor: किसानों को पक्की जमीन बनाने के लिए 50 हजार रु दे रही सरकार, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनाकर सुखायें अनाज

102 रुपए के खर्चे में होगा काम

मिट्टी की जांच करने के लिए किसानों को मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जाना पड़ता है। जिसमें आपको बता दे की बहराइच में जो मृदा परीक्षण प्रयोगशाला है वहां पर 102 रुपए के खर्चे में मिट्टी की जांच की जा रही है। जिससे मिट्टी की गुणवत्ता का पता चल रहा है, और इस तरह से वह जान जाते हैं कि कौन सी खाद हम डालें तो अधिक उत्पादन मिले।

यह भी पढ़े- Subsidy for fencing: इन 4 फसलों के किसानों को तारबंदी के लिए 1.50 लाख रुपए दे रही सरकार, जंगली जानवर का किस्सा खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment