Gardening tips: स्नेक प्लांट की 1 पत्ती से उगेंगे स्नेक प्लांट के 3 पौधे, फ्री में हो जाएगा काम घर की सुंदरता में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने पौधा लगाने का तरीका।
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसकी पत्तियां दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित होती है। आज हम आपको ये बता रहे है की स्नेक प्लांट की एक पत्ती से 3 नए पौधे कैसे तैयार किये जा सकता है ज्यादा तर आप लोगों ने पौधा बीज और कलम के माध्यम से ही उगाया होगा। लेकिन स्नेक प्लांट एक पत्ती के माध्यम से भी आसानी से उगाया जा सकता है। इसके पौधे को लगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते है स्नेक प्लांट की 1 पत्ती से पौधा कैसे उगाया जा सकता है।
स्नेक प्लांट की 1 पत्ती से उगेंगे स्नेक प्लांट के 3 पौधे
स्नेक प्लांट की एक पत्ती से नए पौधे तैयार करना बहुत ज्यादा आसान है बस आपको स्नेक प्लांट की एक पत्ती की बड़ी कटिंग लेनी है और उसे 3 मीडियम साइज में काट लेना है इसके बाद आपको इसकी तीनों कटिंग को एक गमले की मिट्टी में हलके हाथों से दबा देना है और उपर से पानी की सिंचाई कर देनी है। ऐसा करने से 2 हफ्ते के अंदर पत्तियों में जड़ निकल आएगी और फिर आप तीनों पौधों को अलग-अलग गमले में लगा सकते है जिससे पौधा तैयार हो जाएगा।
घर की सुंदरता में लग जाएंगे 4 चाँद
स्नेक प्लांट एक शो वाला पौधा इसकी पत्तियां बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होती है इसके पौधे को घर में लगाने से हवा शुद्ध होती है और घर की सुंदरता दोगुनी ज्यादा होती है। इस पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि ये पौधा घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है।