किसान बेहद कम दाम में स्मार्टफोन खरीदकर उसका इस्तेमाल खेती में कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कैसे स्मार्टफोन पर 40% सब्सिडी दी जा रही है।
किसानों को किस योजना से स्मार्टफोन पर सब्सिडी मिलती है
किसानों के लिए कई तरह की ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके स्मार्ट बन सकें। इनमें आज बात कर रहे हैं स्मार्टफोन वाली योजना की। दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को 40% सब्सिडी पर स्मार्टफोन दिया जाता है। इस योजना का नाम मारी योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के किसानों को स्मार्ट बनाना है तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी, मौसम की जानकारी, मौसम का पूर्वानुमान, आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल हर चीज की जानकारी किसान तक पहुंचाना है।
किन किसानों को मिलेगा स्मार्टफोन पर अनुदान
अब पात्रता की बात कर लेते हैं। मारी योजना गुजरात राज्य सरकार की योजना है। इस योजना का लाभ राज्य के भूमि धारक किसानों को दिया जाएगा। जिन्होंने अभी तक इस योजना का फायदा नहीं उठाया है, वे आवेदन कर सकते हैं। एक किसान को एक बार ही योजना का फायदा दिया जाता है। इसके लिए किसान के खेत की जमीन उसके नाम पर होनी चाहिए। इस योजना के तहत किसानों को स्मार्टफोन पर 40% सब्सिडी मिलती है। मान लीजिए, अगर स्मार्टफोन की कीमत ₹12,000 है तो किसानों को ₹4,800 सरकार से मिलेंगे। लेकिन अगर ₹20,000 का स्मार्टफोन है तो किसानों को ₹6,000 सरकार से मिल जाएंगे। बाकी का खर्चा किसान को खुद करना पड़ेगा।
योजना का फायदा कैसे उठाएं
स्मार्टफोन पर सब्सिडी लेने के लिए किसानों को मारी योजना पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा और पंजीकरण करना होगा। इसके बाद स्मार्टफोन खरीदने की बिल को अपलोड करना होगा। साथ ही अपना बैंक विवरण, आधार कार्ड की जानकारी भी देनी होगी। आवेदन को फिर सबमिट कर देना है। इसके बाद किसानों को सब्सिडी का पैसा उनके खाते में मिल जाएगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










