गन्ना की खेती हुई आसान, घर पर मिलेंगे गन्ना के बीज, स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल से होने वाले फायदे जाने

गन्ना की खेती करने वाले किसानों को बड़ी सुविधा मिल रही है, चलिए आपको बताते हैं गन्ना के बीज अब कैसे घर बैठे किसानों को मिल जाएंगे, यह स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल क्या है-

गन्ना के बीच घर बैठे प्राप्त करेंगे किसान

गन्ना की खेती करना अब किसानों के लिए सुविधाजनक हो जाएगा। क्योंकि अब गन्ना के बीजों की तलाश खत्म हो जाएगी और उन्हें बढ़िया किस्म के बीज घर बैठे प्राप्त हो जाएंगे। जिससे गन्ना की खेती में लागत और बीजों के लिए होने वाली परेशानी भी कम हो जाएगी। साथ ही पैदावार अधिक मिलेगी। क्योंकि बढ़िया वैरायटी के बीज उन्हें मिलेंगे और उस बीच के बारे में उचित जानकारी भी मिल जाएगी। गन्ना किसानों के लिए स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल लॉन्च किया गया है। चलिए इस पोर्टल के बारे में जानते है।

स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल

स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल के जरिए किसानों को गन्ना के बीज घर पर दिए जाएंगे और बीज से जुड़ी जानकारी भी किसानों को मिल जाएगी। चलिए जानते हैं इस पोर्टल पर कैसे जाए किसान-

  • सबसे पहले किसान enquiry.caneup.in वेबसाइट जाए।
  • यह उत्तरप्रदेश सरकार की साईट है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर अपने जिले का चयन करें।
  • यहाँ पर किसानों को ग्राम कोड भरना है, उसके बाद व्यू पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आये मीनू में गन्ना बीज उपलब्धता पर क्लिक करें।
  • जिससे एक नया पेज खुलेगा जिसमें आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम के 4 डिजिट और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इस तरह सहकारी गन्ना विकास समिति और गन्ना प्रजाति का चयन करके, समिति क्षेत्र के आरक्षित प्लॉट्स की सूची देख पाएंगे।
  • यहाँ पर किसान अपने निवास गांव का चयन करके सर्च पर क्लिक करके एक सूचि देख पाएंगे। जिसमें मोबाइल नंबर होगा, उसमें संपर्क करके बीज के बारें में जानकारी ले सकते है। जिससे गन्ना की खेती आसान होगी।

यह भी पढ़े- गेंहू के किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 2600 रु क्विंटल मिलेगी गेहूं की MSP, मुख्यमंत्री ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी

गन्ना के बीज कैसे बोयें

गन्ने की खेती से अच्छा उत्पादन लेने के लिए बीज की बुवाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए। बीज को उपचारित करके ट्रेंच विधि से गाने की खेती कर सकते हैं। गन्ने के बीजों को नाली में बोया जाता है। नाली में समानांतर दो-दो आँखों के करीब पांच टुकड़े रखे जाते हैं। वहीं दूसरी लाइन में भी पांच-पांच टुकड़े रखने होते हैं। बीजों के ऊपर फिर 5 से 7 सेंटीमीटर मिट्टी के हल्के परत चढ़ाई जाती है। जब बुवाई करते है उस समय ध्यान रखें मिट्टी में नमी बनी हो। बुवाई के पश्चात सिंचाई की जाती है। गन्ने की खेती कर रहे हैं तो दो पंक्तियों के बीच की दूरी 60 सेमी रखें, गन्ने के बीजों को अंकुरित होने में करीब 10 दिन का समय लगता है।

यह भी पढ़े- खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, 40 दिन में फसल होगी तैयार, फरवरी में लगाए यह सब्जी, ₹100 तक मिलेगा मंडी भाव

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद