सिर्फ 50 रु की दवा धान खेतों से खरपतवार का सफाया कर देगी, बंपर होगी धान की पैदावार

सिर्फ 50 रु की दवा धान खेतों से खरपतवार का सफाया कर देगी, बंपर होगी धान की पैदावार। चलिए जानें कौन-सी दवा है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

धान की खेती में खरपतवार की समस्या

धान की खेती खरीफ की एक महत्वपूर्ण फसल है। ज्यादातर किसान धान की खेती कर रहे हैं। लेकिन धान की खेती में भी कई तरह की चुनौतियां आती है। भले किसान परंपरागत तरीके से धान की खेती करते है लेकिन धान की खेती में खरपतवार की समस्या आती है। खरपतवार यानी की अनावश्यक घास-चार, जो फसल के लिए हानिकारक होते हैं।

आपको बता दे की धान की फसल में अगर खरपतवार रहते हैं तो वह धान का पोषक तत्व, पानी और सूर्य का प्रकाश सब कुछ ग्रहण करते हैं। सब में धान के साथ अपना भी हिस्सा लगाते हैं।

इस तरह धान की खेती में खरपतवार होने से पैदावार कम हो जाती है। लेकिन आज हम दवाई जानने जा रहे हैं जो की कृषि विशेषज्ञ द्वारा बताई गई है। जिसके इस्तेमाल से किसानों को खरपतवार से राहत मिलेगी। लेकिन यहां पर कुछ चीजों का ध्यान रखना है। ज्यादा दवाई का इस्तेमाल नहीं करना है तो चलिए दवाई का नाम और इस्तेमाल करने का तरीका, मात्रा जानते हैं।

सिर्फ 50 रु की दवा धान खेतों से खरपतवार का सफाया कर देगी, बंपर होगी धान की पैदावार

यह भी पढ़े- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय

खरपतवार निकालने की दवा

अधिक उपज लेने के लिए किसान रासायनिक खाद, कीटनाशक और खरपतवार नियंत्रण का इस्तेमाल करते हैं। इससे उन्हें उस समय राहत भी मिल जाती है। लेकिन इससे मिट्टी के पोषक तत्व कम होते हैं। इसीलिए कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि किसान अगर चाहे, उनके पास समय है तो वह निराई गुड़ाई करके खरपतवार नष्ट कर दे।

जिससे खेतों में हवा का संचार हो। लेकिन अगर वह खेतों में दवा डालना चाहते हैं तो तो ₹50 वाली इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका उपयोग किसान भाई खेतों में तब करेंगे जब उन्होंने रोपाई खेतों में कर दी है और पौधे लगाए 15 से 20 दिन हो चुके हैं। खेतों में खरपतवार दिखाई दे रहे हैं उनकी दो-तीन पत्तियां निकल आई है।

साथ ही इस्तेमाल करते समय यह देखना है कि खेतों में पानी न हो और दवा डालने के 24 घंटे बाद खेत में पानी डाल सकते हैं। इससे खरपतवार की समस्या से राहत मिलेगी।

इस दवा का नाम है मेटसल्फ्यूरान मिथाइल और क्लोरीमुरान। इन्हे 10-10% लेना है और 100 लीटर पानी में मिलाना है। आपको 8 से 10 ग्राम से ज्यादा इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना है। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। यह दवाई आपको रजिस्टर दुकान से ही लेनी है। तभी सही मूल्य में सही दवाई मिलेगी।

यह भी पढ़े- दुनिया का सबसे सस्ता बकरियों का चारा खिलाने वाला फीडर, Video में देखें बन्दे का जुगाड़, फिर कहेंगे जबरदस्त है यार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद