सिर्फ 2 रु की चीज मिट्टी में डालें, झोला नहीं बोरा भरके आएँगी सब्जियां, जानें जादुई चीज का नाम और इस्तेमाल का तरीका

सिर्फ 2 रु की चीज मिट्टी में डालें, झोला नहीं बोरा भरके आएँगी सब्जियां, जानें जादुई चीज का नाम और इस्तेमाल का तरीका।

सिर्फ 2 रु की चीज करेगी कमाल

आजकल लोग अपने घर पर फल, सब्जियां और फूल लगाना पसंद करते हैं। क्योंकि बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली सब्जियां सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। इसलिए लोग घर पर ही सब्जियां तैयार करते हैं। कुछ लोगों को शौक होता है बागवानी करने का तो वह लोग अपना शौक पूरा करने के लिए भी लगाते हैं। तब अगर आपके भी घर में फल फूल या सब्जियों के पौधे लगे हुए हैं तब हम आपको एक बढ़िया सी चीज की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके बारे में कई लोगों को नहीं पता है और वह बेहद सस्ती चीज है।

लेकिन उसके फायदे बहुत है। आपको बता दे कि उसका इस्तेमाल करने पर आपको ढेर सारी सब्जियां मिलेंगी। फूल ज्यादा मिलेंगे और फल भी अच्छे आएंगे। पौधों की ग्रोथ बढ़िया होगी। पौधों में चीटियां कीट आदि लगने की समस्या नहीं आएगी। दरअसल हम फिटकरी के बात कर रहे हैं। आपको बता दे की कुछ ऐसे पौधे हैं जिनके लिए फिटकरी फायदेमंद है तो चलिए आपको बताते हैं किन पौधों में फिटकरी का इस्तेमाल किस तरीके से किया जाता है। क्योंकि सभी पौधों में हम फिटकरी का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े- एक छोटे से कमरें से महीने का 8 लाख रु कमाती है ये महिला, जानिये खेती से कैसे महिला के ऊपर हुई नोटों की बारिश

किन पौधों में फिटकरी का इस्तेमाल होता है

फिटकरी का इस्तेमाल करने से पहले हम आपको बता दे की फिटकरी बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल की जाती है और सभी पौधों में नहीं की जाती। कुछ ही पौधों में इस्तेमाल की जाती है। उन पौधों में फिटकरी डाली जाती है जिन्हें अम्लीय मिट्टी पसंद होती है। जिन्हें एसिडिक मिट्टी पसंद नहीं होती उनमें फिटकरी का इस्तेमाल नहीं होता है। तब आपको बता दे कि अगर अपने कद्दू की सब्जी लगा रखी है या आलू, बींस, खीरा लगा रखा है तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी का इस्तेमाल खीरा, मक्का और अंगूर फलों के साथ गुलाब के फूल में भी किया जाता है।

तब अगर आप फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले सर्च कर लें की आपके पौधे में उसका इस्तेमाल होगा या नहीं। चलिए अब जानते हैं कि अगर आपके घर में यह सब्जियां लगी हुई है तो आप कैसे फिटकरी का इस्तेमाल उनमें करेंगे।

कैसे पौधे में फिटकरी डालें

जैसा कि हमने पहले बताया फिटकरी आपको बहुत कम मात्रा में पौधों में डालना है। तब इस्तेमाल की बात करें तो आपको एक पौधे में सिर्फ एक चुटकी फिटकरी का पाउडर लेना है और पौधे की जड़ के आसपास छिड़कना है। उसके बाद आधा 1 इंच के करीब आपको उसमें गुड़ाई कर देनी हैं। अगर आपके पौधे की मिट्टी गीली है तो आपको पानी नहीं डालना है। लेकिन अगर आपके पौधे की मिट्टी सूखी है तो आप थोड़ा सा पानी डाल सकते हैं। फिटकरी को पानी में घोलकर भी डाला जाता है। लेकिन मात्रा बहुत कम इस्तेमाल करनी है। जैसा कि हमने बताया एक चुटकी।

यह भी पढ़े- बेहिसाब आएंगे अपराजिता के फूल, महीने में 1 चम्मच डाले ये खाद, फूलों की बारिश देख अंतरात्मा हो जायेगी खुश

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment