20 जून तक का है समय, सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड में सब्सिडी लेने के लिए करें आवेदन, वर्षा नहीं हुई तो भी फसलों को मिलेगा पानी। खेती में नहीं होगा नुकसान।
खेती में पानी का महत्व
खेती-किसानी में सिंचाई का बहुत ज्यादा महत्व होता है। बिना पानी के खेती नहीं की जा सकती है। जिसमें कई किसानों के पास तो मोटर पंप की व्यवस्था है। लेकिन कई ऐसे भी किसान है जो दूसरों के मोटर पंप पर आश्रित होते हैं। जिसमें अगर उन्हें समय पर पानी नहीं मिला या वर्षा नहीं हुई तो फसल बर्बाद हो सकती है। ऐसे मे बीज खाद सब का पैसा बर्बाद हो जाता है। इसीलिए सरकार किसानों को सिंचाई पाइपलाइन और फॉर्म पौंड पर सब्सिडी दे रही है। जिससे किसान अपने पानी की व्यवस्था खुद कर सके। फिर वर्षा हो चाहे ना हो, फसलों को पानी जरूर मिलेगा। चलिए इस योजना के बारे में जानते हैं।
सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड में सब्सिडी
सिंचाई से जुड़ी केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान राज्य सरकार की सिंचाई पाइपलाइन और फॉर्म पौंड योजना की। इस योजना के अंतर्गत किसानों से 20 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। इसमें आपको बता दें कि जो 20 जून तक जो आवेदन मिलेंगे, उन्हें रेंडमाइजेशन के साथ-साथ लॉटरी में जोड़ा जाएगा। तो किसानों के पास अभी समय है चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ किसान भाई कैसे उठाएं और उन्हें अनुदान की राशि कैसे मिलेगी।
कैसे मिलेगा पैसा
सिंचाई पाइपलाइन और फॉर्म पौंड योजना के अंतर्गत किसानों को पानी की सुविधा मिलेगी। खेत की सिंचाई वह बड़े आसानी से कर पाएंगे। वर्षा नहीं हुई तो भी फॉर्म पौंड, फिर कुआँ से सिंचाई पाइपलाइन से पानी लाकर इस्तेमाल कर पाएंगे। तो अगर आपको यह योजना बढ़िया लग रही है और इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो किसान साथी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
वहां पर आवेदन पत्र मांगे गए हैं। वहीं अगर आपको इस बात की चिंता है कि पैसा कैसे मिलेगा तो सरकार ने इसकी व्यवस्था की है। जिसमें वह आपके खाते में ही सब्सिडी का पैसा देगी। यानी कि भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगा।