ट्रैक्टर की बैटरी सही है या खराब यह जानने के लिए आप ट्रैक्टर की बैटरी को देखकर कुछ संकेत से समझ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं बैटरी खराब होने के कुछ संकेत-
खेती में ट्रैक्टर की भूमिका
खेती करने वाले अधिकतर किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ट्रैक्टर की मदद से कई सारे खेती के काम आसान हो जाते हैं। ट्रैक्टर की मदद से अन्य किसानों के खेत की जुताई करके कमाई भी कर लेते हैं। ट्रैक्टर लंबे समय तक चले इसके लिए किसानों को ट्रैक्टर देखरेख पर ध्यान देना पड़ता है। इंजन की जानकारी तो अधिकतर लोगों को होती है लेकिन बैटरी पर कम किसानों का ध्यान जाता है। तो चलिए इस लेख के जरिए हम आपको बताते हैं ट्रैक्टर की बैटरी को देखकर कैसे समझा जाए कि वह खराब हो चुकी है यह अभी सही है।

खराब हो चुकी ट्रैक्टर की बैटरी देती है यह संकेत
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने के संकेत-
- ट्रैक्टर की बैटरी को देखकर समझ सकते हैं कि वह खराब हो चुकी है। जिसमें एक संकेत तो यह है कि ट्रैक्टर स्टार्ट करते ही बैटरी जल्दी गर्म हो जाती है।
- दूसरे संकेत की बात करें तो ट्रैक्टर की बैटरी से अगर पानी का रिसाव हो रहा है तो भी यह चिंता की बात है। जिसके लिए ट्रैक्टर की बैटरी का ध्यान से देखें।
- ट्रैक्टर की बैटरी को देखें अगर वह फूली हुई है तो यह भी एक संकेत है कि वह खराब हो चुकी है। अगर फूलन दिखाई नहीं दे रहा है तो हाथों से छू कर समझ सकते हैं की बैटरी फूली है या नहीं। जिससे बैटरी के सही होने का पता चल जाएगा।
- ट्रैक्टर के बैटरी बॉक्स को देखकर भी उसके खराब होने का पता लगाया जा सकता है। अगर बैटरी बॉक्स के पास पानी रिसाव के ताजा निशान है तो भी बैटरी खराब होने का पता चलता है।
- ट्रैक्टर किसान जब स्टार्ट करते हैं तो यह भी ध्यान दे कि कितनी बार स्टार्ट करने पर बैटरी डिस्चार्ज हो रही है। अगर दो से चार बार स्टार्ट होने के बाद भी बैटरी डिस्चार्ज हो जा रही है तो यह भी इसके खराब होने के संकेत दे रही हैं।
इस तरह ट्रैक्टर की बैटरी पर भी किसानों को गौर करना चाहिए। अगर यह संकेत दिखते हैं तो मैकेनिक से संपर्क करना चाहिए या फिर सर्विस सेंटर से भी किसान संपर्क कर सकते हैं। ताकि खेती के काम में देरी न हो, ट्रैक्टर काम पर मौजूद रहे।