बरसात में पशुओं को भीगने से बचना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ लेकर उनके लिए शेड बना सकते हैं-
बरसात में पशुओं को शेड की जरूरत
पशुपालन कमाई का एक अच्छा जरिया है, लेकिन पशुओं के रहने के अगर जगह नहीं होती तो मौसम के अनुसार उन पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। जैसे कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में हर दूसरे तीसरे दिन भारी बारिश होती है। अगर घंटो तक लगातार बारिश में पशु भीगते रहते हैं तो पशुओं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
जिससे पशुपालक को नुकसान होगा। ऐसे में पशुओं के लिए एक मजबूत शेड होना जरूरी है। अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है कि शेड बनवा सके तो चलिए उस सरकारी योजना के बारे में बताते हैं जिससे शेड बनाने के लिए मदद मिलती है।
पशुओं के लिए यहां मिलेगा शेड
पशु के लिए शेड बनवाना चाहते हैं तो मनरेगा से मदद ले सकते हैं। मनरेगा के तहत पशुओं के लिए शेड बनाया जाता है। जिसमें पशु सेट बनाने के लिए सामग्री और खर्च पंचायत स्तर पर तय किए गए बजट के अनुसार दिया जाता है, जो शेड बन जाता है तो एक बार उसका निरीक्षण किया जाता है। उसके बाद पशु उसमें रह सकते हैं। पशुपालक अगर शेड बनते समय खुद भी कुछ काम करते हैं तो उसकी मजदूरी भी मिलती है। जिसका सीधा पैसा खाते में आता है, तो चलिए जानते हैं योजना का लाभ कैसे मिलता है।
कैसे मिलता है योजना का फायदा
पशुओं के लिए शेड अगर मनरेगा के तहत बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दे की लाभ उन्ही को मिलता है जिनके पास मनरेगा का जॉब कार्ड होता है, और पशु भी होते हैं। इसके बाद बता दे की पीएम आवास योजना। बीपीएल परिवार और अंत्योदय योजना के हितग्राहियों को इसमें प्राथमिकता दी जाती है।
- योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं। सचिव जी से इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी, और पंचायत कार्यालय से पशु शेड के लिए आवेदन फॉर्म लेकर उसे सही-सही भरकर जमा करना होता है
- आवेदन करते समय पशुपालक के पास आधार कार्ड, जॉब कार्ड, पशुओं का प्रमाण पत्र भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र आदि चीज होनी चाहिए।