MP के किसानों को मिला खेत में शेड नेट हाउस लगाने का मौका, सरकार और संस्था से 94 हजार रु की मिलेगी मदद, जानिए खुद कितना लगाना पड़ेगा

On: Sunday, October 12, 2025 11:15 AM
MP के किसानों को मिला खेत में शेड नेट हाउस लगाने का मौका

MP के किसानों के लिए अच्छी खबर सरकार और संस्था मिलकर खेत में शेडनेट हाउस लगाएगी। चलिए आपको बताते हैं पूरी योजना-

शेडनेट हाउस क्या है और इसके फायदे जानिए

शेडनेट हाउस एक संरचना होती है जो की खेतों में आपके सेट की जाएगी। यह एक मजबूत ढांचा होता है जो की खेत के ऊपर तैयार किया जाता है। इसके अंदर खेती की जाती है। जिससे फसल को सीधा धूप नहीं लगता है, कीट रोग भी कम लगता है। बारिश, तूफान-आंधी, ओलावृष्टि आदि से अपनी फसल को बचा सकते हैं। तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं। बहुत ज्यादा गर्मी से फसल को बचा सकते हैं।

MP के किसानों को मिला खेत में शेड नेट हाउस लगाने का मौका

जिसमें मध्य प्रदेश के वह किसान जो कि छोटे और सीमांत किसान है, उन्हें मध्य प्रदेश उद्दानीकी विभाग और Kheyti द्वारा खेत में शेड नेट हाउस लगाने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। जिसके अंतर्गत 240 वर्ग मीटर का शेड नेट हाउस लगाने के लिए 124000 का खर्चा आएगा। जिसमें किसान को सिर्फ और सिर्फ ₹30000 का योगदान करना है। बाकी का 50% उद्दानीकी विभाग और 26 प्रतिशत साझेदारी संस्था Kheyti द्वारा दिया जाएगा।

जिसमें बताया जा रहा है की शुरुआत में इस योजना को मध्य प्रदेश के सागर, जबलपुर, उज्जैन, रायसेन के ग्रामीणों में शुरू किया जा रहा है। इस योजना से अगर किसानों को फायदा होता है। किसान बहुत ज्यादा इच्छुक होते हैं, तो अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकेगा। परियोजना के अंतर्गत क्लस्टर बनाए जाएंगे और उसी में किसानों को फायदा दिया जाएगा। इसमें किसानों को 1 साल तक प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग भी मिलेगा। जिससे किसान अच्छी तरीके से खेती कर पाएंगे।

लाभ लेने के लिए यह दस्तावेज रखें तैयार

किसान भाइयों अगर इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, जमीन के कागज जैसे दस्तावेज तैयार होने चाहिए। जहां पर आप से शेड नेट हाउस लगवाना चाहते हैं। योजना का फायदा पहले आप पहले पाओ के आधार पर मिलेगा योजना का लाभ लेने के लिए जिला उद्दानीकी विभाग के कार्यालय एवं विकासखंड कार्यालय में संपर्क करना होगा। अगर आपके जिले में फायदा दिया जा रहा तो वहीं पर आवेदन जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को 91 कृषि यंत्रों पर 40 से 90% तक मिल रही सब्सिडी, जानिए कृषि यंत्रीकरण योजना का किसे मिलेगा फायदा