सितंबर में मोगरा में करें ये काम, अक्टूबर में नहीं होगी फूलों की कमी, मार्च तक पौधे में नहीं होगा 1% नुकसान।
अक्टूबर में नहीं होगी फूलों की कमी
सफेद रंग के मोगरा के फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत और खुशबू से भरे हुए होते हैं। मोगरा का पौधा जहां पर लग जाता है तो उसके फूलों से आसपास का माहौल पूरा सुगंधित हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे सर्दियां आती है पौधा फूल देना कम कर देता है तो अगर आप भी चाहते हैं कि अक्टूबर में आपके पौधे में फूलों की कमी ना हो तो चलिए जानते हैं सितंबर में कौन से काम करने हैं। लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं कि मोगरे के पौधे का कैसे ख्याल रखा जाता है।
मोगरा के पौधे का ऐसे रखे ख्याल
- मोगरा गर्म तापमान पसंद करता है। गर्मियों में भर भर के फूल देता है। इसे धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।
- सर्दियों में नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी, में आपको पौधे में पानी कम देना चाहिए। बल्कि अभी सितंबर अक्टूबर से ही आपको पानी कम देना चाहिए। नहीं तो पौधे की जड़े सड़ सकती हैं। क्योकि ठंड में इसकी जड़े आराम करती है।
- मोगरा के पौधे के मार्च में हार्ड प्रूनिंग करनी चाहिए यह समय बढ़िया होता है।
- गर्मियों में इसकी बढ़िया से देखभाल करनी चाहिए, अच्छा खाद देना चाहिए और निराई करते रहना चाहिए।
सितंबर में मोगरा में करें ये काम
अगर आपके मोगरे के पौधे में अभी भी फूल आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके यहां अभी भी जलवायु गर्म है। क्योंकि जैसे ही तापमान गिरने लगता है पौधा फूल देना बंद कर देता है। अगर अभी फूल आ रहे हैं तो आप अगर एक काम कर देंगे तो अक्टूबर तक आपको फुल मिलेंगे। यहां पर आपको तीन से चार मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट खाद लेनी है। उसमें एक चम्मच चाय की पत्ती और केले का छिलके का पाउडर एक चम्मच मिलाकर मिट्टी में डालना है और पौधे को ऐसी जगह पर रखना है जहां पर पूरी तरह से दिनभर की धूप आती हो।
अगर आप यह खाद नहीं डालना चाहते हैं तो डीएपी के 7 दाने भी डाल सकते हैं। इससे भी आपको अक्टूबर तक फूल देखने को मिलेंगे। लेकिन अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके यहां ठंड हल्की शुरू हो चुकी है। जिसके लिए आधा-आधा चम्मच चाय पत्ती और हल्दी पाउडर लेना है और केले के छिलके का पाउडर एक चम्मच लेना है। अगर आपके पास केले के छिलके का पाउडर नहीं है तो आप पोटेशियम वाली दूसरी खाद ले सकते हैं और इसको लेकर पौधे की मिट्टी में मिलाएं और थोड़ा सा पानी डाल देंगे। अगर मिट्टी आपकी बहुत ज्यादा हार्ड है तो हल्की मिट्टी खुरेद कर यह मिश्रण डाल दीजिए।