सर्दियों में ख़ूबसूरत फूलों से भरी बगिया देख पड़ोसी की आँखे चमक जाएंगी, सितंबर में लगाएं ये बल्ब वाले पौधे, जानें नाम

On: Saturday, September 14, 2024 9:00 PM
सर्दियों में ख़ूबसूरत फूलों से भरी बगिया देख पड़ोसी की आँखे चमक जाएंगी, सितंबर में लगाएं ये बल्ब वाले पौधे, जानें नाम

सर्दियों में ख़ूबसूरत फूलों से भरी बगिया देख पड़ोसी की आँखे चमक जाएंगी, सितंबर में लगाएं ये बल्ब वाले पौधे, जानें नाम।

सर्दियों में ख़ूबसूरत फूलों से भरेगी बगिया

अगर आप अपनी बगिया में सर्दियों के समय बढ़िया फूल देखना चाहते हैं तो अभी से आपको तैयारी करनी होगी। सितंबर में अगर आप इस पौधे लगाते हैं तो ठंड में बढ़िया आपको खिले-खिले फूल नजर आएंगे। जिसमें आज हम कुछ बल्ब वाले पौधों की जानकारी लेकर आए हैं। जिन्हें आप सितंबर-अक्टूबर के बीच में लगा देंगे तो सर्दियों में बढ़िया गमले में फूलों की बारिश हो जाएगी। चलिए आपको हम कुछ खूबसूरत फूलों के नाम बताते हैं जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन भी उनके बल्ब मंगा कर आसानी से लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- गमलें में लगा आम का पेड़ फलों से झूल जाएगा, 2 रु की ये चीज डालें, पौधे की हर समस्या दूर करके आम से लाद देगा

सितंबर में लगाएं ये बल्ब वाले पौधे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सात वैरायटी के फूलों के बारे में जानिए

  • यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे Calla lily की यह वैरायटी आसानी से आपको मिल जाएगी। आपको बता दे कि इसके आठ वैरायटी आते हैं। अलग-अलग रंगों में मिलती है तो आपको जो भी रंग पसंद हो आप उसका बल्ब ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
  • इसके अलावा नर्गिस भी बहुत खूबसूरत होते है।
  • Tritoniya भी खूबसूरत फूल होते हैं इसे भी आप अपने गार्डन में जगह दे सकते हैं।
  • इसके अलावा Oxalis भी लगा सकते हैं। तीन कलर में यह मिल जाएगा सफेद, पीला और गुलाबी।
  • Frescia भी बढ़िया फूल है। इसके आपको मिक्स कलर मिल जाएंगे।
  • Ixia बेहद खूबसूरत होते हैं। इनके बल्ब भी घर बैठे मिल जाएंगे आप लगा सकते हैं। यह भी खूबसूरत फूल है।
  • Gladiolus की तो बात ही अलग है। यह भी बहुत सुंदर खिलते हैं। मिक्स कलर में आपको यह मिल जाएंगे।

यह भी पढ़े- मधुमालती करोड़ो फूलों से लबालब भर जाएगी, पौधे की जड़ में महीने में 1 बार डालें ये खाद, फिर सभी समस्या छूमंतर

Leave a Comment