बिना ड्राइवर के खेत जोतेगा ट्रैक्टर, AI तकनीक से होगी खेत की जुताई, जानें क्या है सेल्फ ड्राइविंग तकनीक

खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर पर ड्राइवर बैठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी AI तकनीकी की मदद से खेत की जुताई पहले से ज्यादा बढ़िया तरीके से होगी-

बिना ड्राइवर के खेत जोतेगा ट्रैक्टर

खेती किसानी के लिए कई तरह के कृषि यंत्र बाजार में उपलब्ध है। जिसमें ट्रैक्टर का इस्तेमाल अधिकतर किसान खेत की जुताई के लिए करते हैं। जिसमें ट्रैक्टर चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत पड़ती है। जिससे एक तरह से खर्चा बढ़ जाता है। लेकिन अब बिना ड्राइवर के भी ट्रैक्टर चल सकता है, और पहले से अच्छे तरीके से काम होगा, सही तरीके से खेत की जुताई होगी, उत्पादन अधिक मिलेगा। तथा काम में जल्दी पूरा होगा। कुल मिलाकर बिना ड्राइवर के ट्रैक्टर चलेगा।

सेल्फ ड्राइविंग तकनीकी

खेत जुताई के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसे सेल्फ ड्राइविंग तकनीक कह सकते हैं। साधारण शब्दों में समझे तो ट्रैक्टर में कोई ड्राइवर नहीं बैठेगा, फिर भी ट्रैक्टर एक बराबर पूरे खेत में जुताई करेगा। क्योंकि वह तकनीकी से चलेगा। इस ट्रैक्टर में जीपीएस, सेंसर और टच स्क्रीन के सुविधा मिलती है। जिससे खेत कितना बड़ा है, किस दिशा में जोताई करनी है और खेत में किसी तरह की कोई बाधा है तो उसकी पहचान भी यह कर लेगा। किसान एक बार निर्देश दे देंगे कि किस तरीके से कितनी जगह में खेत की जुताई करना है तो उसके बाद यह खुद पूरा काम कर देता है।

इस तरह के ट्रैक्टर में ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम होता है इससे सिर्फ जोताई का काम नहीं, अन्य काम भी कर सकते हैं। इसमें कल्टीवेटर, डिस्क, हैरो जैसे उपकरण भी साथ में अटैच करके चला सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को निशुल्क बांटा गया सोलर पंप, 229 किसानों की खुली लॉटरी, सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत नहीं

यहां देखने को मिलेगा यह कमाल का ट्रैक्टर

एआई तकनीक से चलने वाला यह आधुनिक ट्रैक्टर पंजाब में देखने को मिल रहा है। लेकिन जल्दी पूरे देश में यह सिस्टम किसानों को मिल जाएगा। कृषि मेला और प्रदर्शनी में भी इसे विशेषज्ञ दिखाएंगे। आपको बता दे की पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में भारत का पहला एआई तकनीक से लैस सेल्फ ड्राइविंग ट्रैक्टर देखने को मिला है जो की किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगा। इससे खेत जोतने में जो किसान धूप, बरसात आदि में काम करते हैं वह नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- फसलों पर जंगली जानवर नहीं कर पाएंगे हमला, सरकार से मिले पैसों से खेतों के किनारों पर लगाएं लोहे के तार, जानें तारबंदी पर कैसे मिलेगी 50% सब्सिडी

Leave a Comment