इस सस्ती मशीन से बीज बोकर किसान पा सकते हैं ज्यादा उपज, सही दूरी, गहराई और कतार में बोएगी बीज, जानें इसकी कीमत

खेती से अच्छी पैदावार लेने के लिए बीज बुवाई एक महत्वपूर्ण काम होता है। जिसे किसान मशीनों से भी कर सकते हैं। यहां पर आपको बीज बोने की एक सस्ती मशीन की जानकारी दी जाएगी-

मशीन से हो जाएगी बीज की बुवाई

खेती में कई तरह के खर्चे आते हैं जैसे की बीज और बीज की बुवाई का खर्चा। अगर किसान सही तरीके से बीज की बुवाई नहीं करते हैं तो यह दोनों खर्च पानी में चले जाते हैं। जिसके लिए किसान को बीज कितनी गहराई में बोना है, कितनी दूरी में बोना है, इस बात का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, और मजदूरी भी धीरे-धीरे महंगी होती जा रही है। तब किसान अगर चाहे तो मशीन से बीज की बुवाई कर सकते हैं। सस्ती मशीन है जो कि आसानी से हर एक किसान को मिल जाएगी और इससे उचित दूरी और गहराई में बीज की बुवाई होगी।

मजदूरों की झंझट खत्म हो जाएगी। जी हां आपको बता दे की पांच मजदूरों का काम यह एक अकेली मशीन कर लेगी। तो चलिए आपको इस मशीन की खासियत बताते हैं।

मानव संचालित बीज बुवाई मशीन

यह भी पढ़े- कटाई-मिजाई नहीं ड्रोन उड़ाकर 10वीं पास महिलाएं 9 महीने में कमा सकती है 24 लाख रु, यहां मिलता है प्रशिक्षण

मशीन की खासियत जाने

जिस मशीन की हम बात कर रहे हैं वह मानव संचालित बीज बुवाई मशीन है। यानी कि एक व्यक्ति आसानी से इसे अपने हाथों की मदद से चला सकता है। पांच मजदूरों का काम यह मशीन अकेले कर सकती है। जिससे मजदूरी की लागत कम हो जाती है। इस मशीन की मदद से किसान विभिन्न प्रकार की फसलों के बीज बो सकते हैं जैसे की मूंगफली, मटर, मसूर, गेहूं, बाजरा, मक्का, सूरजमुखी, प्याज, लहसुन, सोयाबीन, आलू आदि। यह मशीन छोटे और सीमांत किसानों के हाथ भी आ सकती है। क्योंकि इसकी कीमत भी कम है।

यह सही दूरी, गहराई और कतार का ध्यान रखती है कि बीज को कहां पर कैसे कितनी दूरी में बोने पर किसानों को बढ़िया अंकुरण मिलेगा। चलिए आपको इस मशीन की कीमत बताते हैं।

मशीन की कीमत यहां जाने

अगर आपको यह मशीन पसंद आई है तो अब आपको उत्सुकता होगी कि इसकी कीमत क्या है तो किसान भाइयों आपको बता दे कि मानव संचालित बीज बुवाई मशीन की कीमत मात्र ₹6000 और इसके बारे में हाल ही में बिहार की कृषि मेले में भारी चर्चा हुई और किसानों को यह बहुत पसंद आई। जी हां कृषि मेले में अगर किसान सम्मिलित होते हैं तो उन्हें विभिन्न प्रकार के नए कृषि यंत्र, तकनीकी आदि की जानकारी मिलती है। जिससे खेती आसानी होती है और नई मुनाफे वाली फसलों की जानकारी होती है।

यह भी पढ़े- ट्रैक्टर से सस्ता पर काम में बराबर देता है टक्कर, 50% सब्सिडी दे रही सरकार, गरीब किसान भी खरीद लेंगे आंख मूंदकर मिनी ट्रैक्टर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment