MP के किसानों और पशुपालकों को साधने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई विकासकारी पहल की हैं। आइए जानते हैं, किस तरह से इन योजनाओं के जरिए उनके जीवन को समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
MP के किसानों और पशुपालकों के लिए योजनाएं
मध्य प्रदेश में खेती और पशुपालन दोनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा किसानों और पशुपालकों को जोड़ने के लिए समय-समय पर इन योजनाओं की जानकारी भी साझा की जाती है।
हाल ही में जनसंपर्क एमपी के आधिकारिक अकाउंट पर एक्स पर पोस्ट साझा की गई, जिसमें “सशक्त और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश” की पहचान बताते हुए किसानों को दी जा रही सुविधाओं और उनके जीवन में आ रही समृद्धि पर प्रकाश डाला गया।
आइए जानते हैं उन चार योजनाओं के बारे में जिनसे किसानों और पशुपालकों को साधने का प्रयास किया जा रहा है।
1. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। हाल ही में इसके तहत 43 लाख किसानों को ₹2000 की किस्त दी गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जो खेती में आने वाले आर्थिक बोझ को कम करने में सहायक है।
2. ₹5 में बिजली और सोलर पंप की सुविधा
खेती में सिंचाई बेहद जरूरी है। वर्षा पर आधारित होकर खेती करना संभव नहीं है। इसलिए सरकार किसानों को ₹5 में स्थाई बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। साथ ही सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले 3 वर्षों में 32 लाख सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएं। इससे किसानों को सिंचाई में राहत मिलेगी और बिजली बिल से भी बचत होगी।

3. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी
मध्य प्रदेश सरकार कई फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करती है। हाल ही में जानकारी दी गई कि ₹2600 प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी की गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। साथ ही किसानों को बोनस की सुविधा भी दी जा रही है।
4. गोपालन के लिए प्रोत्साहन
मध्य प्रदेश में गोपालन को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से पशुपालकों को फायदा हो रहा है और गाय के पालन में आसानी हो रही है। इनमें प्रमुख हैं डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना और ग्राम स्वच्छ गोपालन प्रोत्साहन योजना। इन योजनाओं में देसी गायों के पालन को प्रोत्साहित किया जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत 25 गायों का पालन करने पर 42 लाख तक की गौशाला यूनिट की स्थापना पर 25% अनुदान दिया जाता है।
यह भी पढ़े- MP के किसानों के लिए बनी है कमाल की वेबसाइट, इसमें तुरंत करें पंजीयन, घर बैठे मिलेगा सब्सिडी का लाभ, किसान अपना हक़ ना छोड़े

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद