UP के किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए बखारी, पावर स्प्रेयर जैसे कई कृषि यंत्रों पर मिल रहा भारी अनुदान, जानिए कहां से करें आवेदन

On: Sunday, August 31, 2025 5:00 PM
UP के किसानों के लिए योजना

UP के किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें 2 से 5 क्विंटल तक की बखारी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

UP के किसानों के लिए योजना

यूपी के किसानों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि अमेठी कृषि विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि किसानों को कई तरह के छोटे और आवश्यक कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है। इससे खेती कम खर्चे वाली हो पाएगी तथा किसान उत्पादन बढ़ा सकेंगे। समय पर कृषि यंत्रों की मदद से किसान कम लागत में सही तरीके से खेती कर पाएंगे।

किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए बखारी के साथ ही हैंड स्प्रेयर, फुट स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और नैपसैक जैसे यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा फसल को सुरक्षित रखने के लिए 2 से 5 क्विंटल तक की क्षमता वाली बखारी पर भी अनुदान दिया जा रहा है। इससे किसानों को ये यंत्र कम खर्चे में उपलब्ध होंगे। फिर उन्हें किसी और से किराए पर लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे। तो चलिए जानते हैं आवेदन कहां से करना है और कौन से दस्तावेज लगेंगे।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन करने के लिए किसानों को कुछ दस्तावेज तैयार करने होंगे, जैसे—

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर

इस लिंक के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि बखारी सहित अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए www.agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

लाभ पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसमें कुछ लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। इसलिए यदि किसानों को इन यंत्रों की आवश्यकता है और इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं, तो कम कीमत में लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।

यह भी पढ़े- घास काटने की ये 3 धांसू मशीनें है बेस्ट, खेत-बगीचे की घास साफ़ करने की समस्या हुई हल, जानें कीमत और खासियत