MP की बहनों और किसानों का हो रहा कल्याण, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ईदगाह हिल्स में कार्यक्रम के दौरान बताई किन सरकारी योजनाओं से मिल रही मदद।
बहनों, युवाओं और किसानों के लिए निरंतर काम करती सरकार
MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं, किसानों और गरीबों के कल्याण के साथ-साथ बहनों को भी कई तरह से लाभ मिल रहे हैं। जिनके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास में लगी हुई है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत किए गए वादे को भाई दूज के अवसर पर पूरा करेगी और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सरकार राहत राशि देगी।
MP की बहनों को अब मिलेंगे ₹1500
जैसा कि आप जानते हैं, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को अभी तक ₹1250 मिल रहे थे, लेकिन अब इस राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है। बहनों को अब ₹1500 दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भगवान श्रीकृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि इसी तरह लाडली बहनों को भी यह राशि योजना के अंतर्गत दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने भाई दूज के अलावा दीपावली, गोवर्धन पूजा और अन्य त्योहारों पर दी जाने वाली सौगातों की भी जानकारी दी।

MP के किसानों को राहत राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के लिए ₹1800 करोड़ रुपए की राहत राशि जिलों में वितरित कर चुकी है। जिससे प्रत्येक क्षेत्र में ओलावृष्टि, अतिवृष्टि और रोग–बीमारी, जैसे कि पीला मोज़ेक जैसी समस्याओं का सर्वे कराकर किसानों की मदद की जा रही है।
बता दें कि सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, प्रदेश के वे किसान जिन्हें योजना के अंतर्गत मुआवज़ा मिला है, वे वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं और राज्य सरकार व केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











