Gardening Tips: मनी प्लांट की पत्तियों को पीला पड़ने से बचाए और पौधे में डालें ये पावरफुल अमृत, बेल में आएगी हरी-हरी पत्तियां, जाने पौधे को घना करने का राज

On: Sunday, June 8, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: मनी प्लांट की पत्तियों को पीला पड़ने से बचाए और पौधे में डालें ये पावरफुल अमृत, बेल में आएगी हरी-हरी पत्तियां, जाने पौधे को घना करने का राज

ये चीज मनी प्लांट की पत्तियों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए बहुत गुणकारी साबित होती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मनी प्लांट की बेल में आएगी हरी-हरी पत्तियां

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होता है इस पौधे को घर के अंदर और बाहर दिनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन कई बार कुछ लोगों के मनी प्लांट की पत्तियां अधिक संख्या में पीली होने लगती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एकदम मुफ्त के फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फेंकने से अच्छा अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 चीज, भर-भर कर आएंगे अनेकों फूल एक भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको भिंडी के पानी के बारे में बता रहे है भिंडी का पानी मनी प्लांट के लिए एक प्राकृतिक और लाभकारी उपाय है। भिंडी के पानी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते है।इसको पौधे में डालने से पौधे में पोषक तत्व की कमी तेजी से पूरी होती है और पत्तियां हरी भरी चमकदार होती है। भिंडी का पानी मनी प्लांट की जड़ों के विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। इसका उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में भिंडी के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है अक्सर लोग भिंडी की काटते समय उसके डंढल और पिछले हिस्से को कचरे में फेंक देते है लेकिन आप उसे फेंकने के बजाए उसे पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें फिर सुबह उसके के पानी को छानकर मनी प्लांट के पौधे में डाल सकते है ऐसा करने से पौधे को बहुत फायदा होगा और उसे जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा हरा भरा खूब घना होगा।

यह भी पढ़े Gardening tips:  ये 1 रूपए की चीज अमरूद के पौधे में फूंक देगी हरी भरी जान, गुच्छों में स्वादिष्ट फलों से लद जायेगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment