ये चीज जेड प्लांट को हरा भरा करने और पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।
जेड प्लांट की पत्तियों को पीला होने से बचाए
गर्मियों के मौसम में जेड प्लांट की पत्तियां पोषक तत्व की कमी से पीली होने लगती है और पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है पौधे में पोषक की कमी को पूरा करने के लिए आज हम आपको एक ऐसी मुफ्त की तरल खाद के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस तरल खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देते है इसका उपयोग गर्मियों दिनों में जेड प्लांट में जरूर करना चाहिए।

जेड प्लांट में डालें ये चीज
जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक बेहतरीन फर्टिलाइजर है केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम कैल्शियम, मेग्नेशियम, फास्फोरस, आयरन के जैसे गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है जेड प्लांट में ये फर्टिलाइजर डालने से पत्तियों में पीलापन और समय से पहले झड़ने की समस्या भी दूर होती है साथ में मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार होता है केले के छिलके मिट्टी की सतह पर एक परत बना देते है जो मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करती है जिससे गर्मियों में पौधे की मिट्टी सूखती नहीं है।
कैसे करें उपयोग
जेड प्लांट में केले के छिलके से बनी तरल खाद का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 से 3 केले के छिलके को छोटा-छोटा काट के डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसके पानी को छानकर उसमे थोड़ा पानी और मिलाकर इस लिक्विड को पौधे की जड़ों में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा और पौधे में ठंडक बनी रहेगी। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है।