ये फ्री की चीज गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
गुड़हल का पौधा हरा फूलों से भरा रहेगा पौधा
गर्मियों के मौसम में गुड़हल के पौधे की पत्तियां पीली पढ़ने लगती है क्योकि पौधे में पोषक तत्व की कमी होने लगती है और गर्मी का तापमान पौधा झेल नहीं पाता है ऐसे में पौधे में डालने के लिए हम आपको एक ऐसी तरल पोषक तत्व से भरपूर ठंडी खाद के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस तरल खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसको बनाने के लिए आपका एक भी पैसा खर्च नहीं होगा। ये खाद एकदम मुफ्त तरीके से तैयार की जा सकती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको केले, चुकंदर, प्याज इन सभी के छिलके, गुड़ और पानी से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है केले के छिलके में पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम और सोडियम जैसे कई पोषक तत्व होते है जो ओढ़े की वृद्धि के लिए जरुरी होते है चुकंदर और प्याज के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक उर्वरक और कीटनाशक के रूप में उपयोगी होते है। ये पौधे की पत्तियों को हरा भरा करते है गुड़ मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाता है जिससे पौधा तेजी से बढ़ता है और उसके विकास में मदद मिलती है गुड़ में मौजूद खनिज और पोषक तत्व मिट्टी को उपजाऊ बनाते है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे केले, चुकंदर, प्याज इन सभी के छिलके, गुड़ और पानी से बनी तरल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में केले, चुकंदर, प्याज इन सभी के छिलके और 50 ग्राम गुड़ को पानी में कुछ देर भिगोकर रखना है फिर इस पानी को छानकर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे की पत्तियां पीली नहीं होगी और पौधे में फूल खूब आएंगे।