बारिश में तुलसी के पौधे की पत्तियों को गिरने से बचाएं, पौधे में डालें ये एक गोली एक भी पत्ती नहीं झड़ेगी बरगद से भी ज्यादा घना दिखेगा तुलसी का पौधा

ये चीज बरसात के मौसम में तुलसी के पौधे की पत्तियों को झड़ने से बचाने के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होती है तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है पौधे को कैसे हरा भरा बनायें।

तुलसी के पौधे की पत्तियों को गिरने से बचाएं

बरसात के मौसम में तुलसी के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योकि इन दिनों पौधे की जड़े ज्यादा पानी पाने के कारण गलने लगती है और पत्तियां एक-एक कर के झड़ने लगती है जिससे पौधे में सिर्फ लकड़ी-लकड़ी दिखाई देती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए बहुत असरदार साबित होती है ये चीज न केवल पौधे की पत्तियों को झड़ने से बचाती है बल्कि पौधे को कीटों से भी मुक्त रखती है। जिससे तुलसी का पौधा स्वस्थ रहता है और अच्छे से ग्रोथ करता है।

यह भी पढ़े मार्केट से अब 100 रूपए किलो की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म, गमले में लगे पौधे में डालें ये सफेद पानी पत्तियों से ज्यादा नजर आएगी तीखी मिर्च

तुलसी के पौधे में डालें ये एक गोली

हम आपको तुलसी के पौधे में डालने के लिए कैल्शियम की टेबलेट के बारे में बता रहे है। ये कैल्शियम का जबरदस्त स्रोत होती है ये तुलसी के पौधे की कोशिकाओं को मजबूत करता है जिससे पौधा स्वस्थ और मजबूत होता है। कैल्शियम तुलसी के पौधे के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो पौधे के बेहतर विकास, मजबूत कोशिका भित्तियां, और बीमारियों और कीटों से बचाव के लिए जरुरी होता है। तुलसी के पौधे में कैल्शियम की गोली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे बारिश के मौसम तुलसी की पत्तियां गिरने से बचती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

तुलसी के पौधे में कैल्शियम की टेबलेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा अच्छा माना जाता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कैल्शियम की गोली को तुलसी के पौधे की मिट्टी में दबा देना है ऐसा करने से गोली धीरे-धीरे गलती है जिससे पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होता है। इसके अलावा कैल्शियम की गोली को पीसकर पाउडर बना के भी पौधे की मिट्टी में छिड़क सकते है। आपको बता दें इसका उपयोग 2 महीने में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक स्पून डालें ये चीज, नई ग्रोथ के साथ पीपल जैसा घना होगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जानिए नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment