मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए ये चीज बहुत गुणकारी होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है गर्मियों के मौसम में मनी प्लांट को ये तरल खाद जरूर देनी चाहिए।
मनी प्लांट की पत्तियों को पीला होने से बचाए
गर्मियों के मौसम में न केवल इंसानों के शरीर को तरल पदार्थ की जरूरत होती है बल्कि पेड़ पौधों को भी तरल खाद की बहुत जरूरत होती है इन दिनों खासकर मनी प्लांट को देखभाल के साथ अच्छी खाद की जरूरत होती है तरल खाद न मिलने से मनी प्लांट की पत्तियां पीली होने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट को हरा भरा करने के लिए बहुत असरदार साबित होती है इस चीज में कई मिनरल्स के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मनी प्लांट में डालें ये तरल खाद
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको तांबे के कटोरे में रखे खट्टे दही से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है तांबे के कटोरे में रखा खट्टा दही पौधे को नाइट्रोजन, कैल्शियम, पोटेशियम, कॉपर और फास्फोरस प्रदान करता है जिससे पौधे की पत्तियां हरी भरी होती है दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने में मदद करते है जिससे मनी प्लांट को पोषक तत्वों को अवशोषित करना आसान हो जाता है दही का इस्तेमाल मनी प्लांट में पेस्टिसाइड के रूप में किया जा सकता है जिससे पत्तियों को कीड़े नहीं खाते है।
कैसे करें इस्तेमाल
मनी प्लांट में खट्टे दही से बनी तरल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच खट्टे दही को डालना है फिर इसमें एक पीतल या तांबे का कटोरा डुबोकर 4-6 दिन तक ढककर रखना है फिर इसमें थोड़ा सा पानी ओर मिलाकर मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है और पत्तियों में इसका स्प्रे करना करना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत नई पत्तियां आएंगी।