Gardening Tips: गर्मी में पेड़ पौधों को सूखने से बचाए और मिट्टी में मिला दें ये FREE की चीज मुरझाये पौधे होंगे हरे-भरे, जाने नाम

On: Wednesday, April 23, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: गर्मी में पेड़ पौधों को सूखने से बचाए और मिट्टी में मिला दें ये FREE की चीज मुरझाये पौधे होंगे हरे-भरे, जाने नाम

गर्मियों के मौसम में पौधों को सूखने से बचाने के लिए उनकी देखभाल के साथ अच्छी पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत भी होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद पौधों को देनी चाहिए।

गर्मी में पेड़ पौधों को सूखने से बचाए

गर्मियों के मौसम में पौधों को एक दिन भी पानी न मिले तो पौधे मुरझा जाते है इसलिए इस मौसम में पौधों को रोजाना पानी देना चाहिए। आज हम आपको पौधों के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो बगीचे में लगे सभी पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस खाद को तैयार करने के लिए आपका एक रूपए का खर्चा भी नहीं होगा। ये खाद मिट्टी की उर्वरता को कई गुना मात्रा में बढ़ाती है जिससे पौधे हरा भरे रहते है। इसका उपयोग पौधों में जरूर करना चाहिए।

मिट्टी में मिला दें ये FREE की चीज

पौधों को हरा भरा रखने के लिए हम आपको किचन वेस्ट आलू, प्याज, लौकी, केले जैसी कई फलों और सब्जियों के छिलकों से बनी खाद के बारे में बता रहे है अक्सर लोग सब्जियों और फलों के छिलकों को कचरे में फेंक देते है लेकिन सब्जियों और फलों के छिलकों को खाद में बदलकर आप अपने पौधों के लिए एक प्राकृतिक और पौष्टिक खाद बना सकते है। जिससे कचरा भी कम होगा और पर्यावरण भी प्रदूषित होने बचेगा। इस खाद से पौधे स्वस्थ और मजबूत बनते है।

कैसे करें उपयोग

पौधों के लिए किचन वेस्ट आलू, प्याज, लौकी, केले के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए कंपोस्ट बिन में सबसे पहले थोड़ी मिट्टी में गोबर या सूखी पत्तियों को डालें फिर सब्जियों और फलों के छिलकों को डालें इसके बाद पानी डालकर अच्छी तरह से मिलाकर कंपोस्ट बिन को ढक्कन से ढक दें और हर दिन कंपोस्ट को किसी लकड़ी की मदद से पलटते या चलाते रहे जिससे छिलके कंपोस्ट खाद में बदल जाएंगे। फिर इस खाद का उपयोग आप सभी पौधों में आसानी से कर सकते है।

यह भी पढ़ेGardening tips: अप्रैल में मनी प्लांट के पानी में 1 चम्मच डालें ये चीज, पौधे में निकलेगी नई पत्तियां माली ने जबरदस्त ग्रोथ पाने का खोल दिया राज, जाने नाम

Leave a Comment