सौंफ के बीजों के साथ फ्री मिल रही बोतल, इस सरकारी स्टोर पर जबरदस्त ऑफर, 21 अक्टूबर से पहले घर बैठे यहां से मंगाएं

On: Wednesday, October 16, 2024 3:00 PM
सौंफ के बीजों के साथ फ्री मिल रही बोतल

सौंफ के बीजों के साथ फ्री मिल रही बोतल, इस सरकारी स्टोर पर जबरदस्त ऑफर, 21 अक्टूबर से पहले घर बैठे यहां से मंगाएं।

सौंफ के बीजों पर बंपर ऑफर

सौंफ की खेती करके किसान भाई अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। अगर आप घर पर गमले में भी सौंफ उगाना चाहते हैं तो बीज पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है। सौंफ का इस्तेमाल कई तरीके से करते हैं। सेहत के लिए यह फायदेमंद है। इसके कारण किसानों को भी इसकी अच्छी कीमत मिलती है। सौंफ औषधीय गुण से भरा हुआ है। इसकी खेती भी आसानी से किसान कर सकते हैं। कम लागत में सौंफ की खेती में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। सौंफ की खेती 3 महीने की है। यानी कि ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। अच्छी खासी कमाई हो सकती है तो चलिए जानते हैं कहां से सौंफ के बीज खरीदने पर मुफ्त में एक मिल्टन की बोतल मिल रही है।

यह भी पढ़े- PM Kisan FPO Yojana: किसानों 15 लाख रु दे रही सरकार, करें खेती से जुड़ा कारोबार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

सौंफ के बीज के साथ फ्री मिल्टन की बोतल

जी हां आपने सही सुना सौंफ के बीज अगर खरीदेंगे तो फ्री में मिल्टन की बोतल मिलेगी और यह एक सरकारी दुकान है। दरअसल हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय बीज निगम की। जहां पर किसानों को ऑनलाइन बीज खरीदने की सुविधा मिलती है। अगर आपको किसी सब्जी अनाज आदि के बीज चाहिए तो घर बैठे यहां से आर्डर कर सकते हैं। यहां पर समय-समय पर ऑफर भी अच्छे मिलते रहते हैं तो अगर आप भी सौंफ के बीज मंगाना चाहते हैं तो ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। घर बैठे ऑर्डर करेंगे तो डिलीवरी आपको जल्द ही मिल जाएगी।

यहां पर हाइब्रिड सौंफ वनीला के बीज एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने पर मिल्टन पानी की बोतल फ्री में मिलेगी। यहां पर हमने आपको इनका पोस्ट भी शेयर किया है। चलिए आपको हम इसका लिंक और कीमत दोनों बताते हैं।

सौंफ की कीमत यहां जानिए

अगर आप इस ऑफर से खुश है और सौंफ के बीज खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत बता दें कि 23 % डिस्काउंट के बाद 980 रु है। जिसमें एक पैकेट मिल रहा है जो 400 ग्राम का है। जिस पर एक मिल्टन की पानी के बोतल मिलेगी। जिसे पोस्ट में आप देख पा रहे होंगे। इसे आर्डर करने के लिए आप इस लिंक https://www.mystore.in/en/product/fennel-1 पर जा सकते हैं। ध्यान रहे यह ऑफर 21 अक्टूबर 2024 तक ही है।

यह भी पढ़े- Pea Farming Tips: मटर लगाएं, 3 महीने में 1 लाख रु कमाएं, मटर की ये वैरायटी तगड़ी पैदावार देती है

Leave a Comment