सर्दियों में नहीं सूखेगा एडेनियम, नेल पॉलिश-फेविकोल का ये जुगाड़ है कमाल

सर्दी में एडेनियम को सूखने से बचाना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको एक सस्ता सरल उपाय बताते है-

सर्दी में एडेनियम को आने वाली समस्या

सर्दी में एडेनियम सूखने लगता है, पत्तियां पीले पड़ कर गिरने लगती हैं, बर्ड्स भी सूखने लगते हैं। लेकिन ऐसी अवस्था में आपको घबराना नहीं है। कुछ ऐसे उपाय है जिससे पौधे को सर्दियों में खत्म होने से बचाया जा सकता है। मौसम में बदलाव् या ठंड, पानी के कारण ऐसा हो जाता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी अवस्था में क्या करना है जब एडेनियम डोरमेंसी पीरियड में चला जाता है।

नेल पॉलिश का उपाय

सर्दियों में एडेनियम को सूखने से बचाने के लिए नेल पॉलिश का उपाय कर सकते हैं। नेल पॉलिश की जगह पर फेविकोल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां पर सबसे पहले आपको एडेनियम के टिप को जहां से पत्तियां सूख रही है ऊपर हिस्से को कैंची की मदद से थोड़ा सा काट देना है। उसके बाद टिप पर फंगस ना लगे, इसके लिए ऊपर नेल पॉलिश या फेविकोल लगा देना है। नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से यह उपाय करना है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं, और इससे एडेनियम के पौधे को सूखने से बचाने में मदद मिल रही है। इसलिए हमने आपको यह जानकारी शेयर की है।

यह भी पढ़े- यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

एडेनियम की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार एडेनियम की देखभाल के बारें में जानें-

  • पौधे को दिन में 4-6 घंटे सीधी धूप चाहिए इस लिए ऐसी जगह पर पौधा लगाएं।
  • पौधे को बहुत अधिक पानी ना दें मिट्टी सूखने पर ही पानी दें।
  • एडेनियम लगाने के लिए हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करें।
  • खाद की बात करें तो 4-6 हफ्ते में जैविक खाद दें।
  • समय-समय पर छंटाई करें, सूखी शाखाएं हटा दें।
  • एडेनियम की सर्दी से बचाव करें, ठंड में शेड के अंदर रख सकते है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- 55 दिन की हो गई लहसुन की फसल तो ये फ्री की खाद डालें, सभी पोषक तत्व की कमी होगी पूरी, बड़े-बड़े होंगे कंद, पाला भी नहीं लगेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment