पाले से फसल का नहीं होगा बाल भी बांका, सर्दियों में ऐसे करें फसल का बचाव, कृषि विशेषज्ञ ने बताया गजब जुगाड़

पाले से फसल का नहीं होगा बाल भी बांका, सर्दियों में ऐसे करें फसल का बचाव, कृषि विशेषज्ञ ने बताया गजब जुगाड़।

पाले से फसल का नहीं होगा बाल भी बांका

किसान सर्दियों में भी खेती करके तगड़ी कमाई कर सकते है। लेकिन सर्दियों में पाले का प्रकोप किसान को घाटे में डाल सकता है। इस लिए किसान को पाले से फसल का बचाव करने के लिए पहले से सोचना होगा। क्योकि तापमान गिरने से पौधे के अंदर का पानी बर्फ बन जाता है। जिससे फसल खराब हो जाती है। लेकिन किसान अगर चाहे तो अपनी फसल को बचा सकते है। चलिए आपको बताते है कि कृषि एक्सपर्ट के अनुसार पाले से फसल बचाने के कितने तरीके है।

यह भी पढ़े- Desi khad: ताजी हरी सब्जियों का ढेर लगेगा, 10 रु की ये जैविक चीज सभी पौधे में डालें, सब्जी तोड़ते-तोड़ते हाथ थक जाएंगे

सर्दियों में ऐसे करें फसल का बचाव

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये सर्दियों में ऐसे करें फसल का बचाव।

  • अगर बहुत ज्यादा ठंडी पड़ रही है, पाला पड़ रहा है तो उस समय मिट्टी की निराई-गुड़ाई नहीं करना चाहिए। इससे मिट्टी का तापमान कम होने लगता है। जिससे सर्दी असर ज्यादा होता है।
  • इसके आलावा किसान यह जुगाड़ करें की खेतों के किनारे पर वायुरोधी बोर की टाटियां लगाएं जिससे ठंडी हवा अंदर ना आये, फसल न गिरे और जंगली जानवरों से रक्षा हो।
  • पाले से बचाने के लिए सिंचाई भी की जाती है। जी हाँ ठंड से पानी लड़ सकता है। जिसके लिए हल्की सिंचाई करें। इससे फायदा होता है।
  • अगर पाले की समस्या की चिंता से बचाना चाहते है तो 1 ग्राम थोयोयूरिया को करीब 2 लीटर पानी में मिलाकर छिड़के। इससे फायदा होगा। यह 15 दिन में डाल सकते है। जिससे यह समस्या नहीं आएगी।
  • इसके आलावा वह किसान जो सरसों, गेहूं की खेती करने जा रहे है तो सल्फर डालकर उसे बचा सकते है। यह भी एक समाधान है।
  • सर्दी से बचाने के लिए क्रॉप कवर का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: प्याज करेगी जादू, नींबू गुच्छो में आएंगे, पौधे में फूल-फल भर जाएंगे, 15 दिन में एक बार करें ये काम, रिजल्ट देख चौक जाएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद