सर्दियों में बगीचा रहेगा गुलजार, भाग के नर्सरी से लाएं इन 5 फूलों के बीज, गुलदस्ता बनेगा घर-आंगन, जानें सर्दियों में खिलने वाले फूलों के नाम

इस लेख में हम जानेंगे कि सर्दी में कौन-सा फूल लगाएं, जिससे फूलों से भरा रहे घर। यहाँ पर आपको रंग बिरंगे 5 फूलों के नाम बताएं जाएंगे। तो चलिए जाने सर्दियों में खिलने वाले फूलों के नाम।

सर्दियों में बगीचा रहेगा गुलजार

वह लोग जो अपने घर में फूल, पौधे लगाते हैं उन्हें लगता है कि हर मौसम में उनके घर में फूल खिलते रहे। जिसमें कई ऐसे फूल है जो सर्दियों में भी खिलते हैं। जी हां आपको बता दे की हर मौसम में फूल रहते हैं तो अगर आप चाहे तो हर मौसम में खिलने वाले फूल लगाए, जैसे गर्मियों में खिलने वाले, बरसात में खिलने वाले और सर्दी में खिलने वाले। तो आज हम ऐसे फूलों के नाम जानेंगे जिन्हें अगर आप लगाते हैं तो सर्दियों में फूलों की कमी नहीं होगी।

सर्दियों में खिलने वाले फूल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सर्दी में खिलने वाले फूलों के नाम जानिये-

  • सर्दियों में हर घर में गेंदा का फूल जरूर होना चाहिए। गेंदा सबसे आसानी से लगने वाला फूल है। इसे फ्री में भी लगा सकते है। गेंदा बीजों और कटिंग की मदद से भी लगा सकते है। जिसमें देसी गेंदे छोटे अकार के होते हैं और हाइब्रिड बड़े। अगर आपके घर में गेंदा लगा है तो सरसों की खली खाद दे सकते है फूल अधिक आएंगे।
  • इस समय सूरजमुखी का फूल भी घर को सोभा बढ़ता है। इसके फूल बड़े और लम्बे समय तक रहते है। इसे बीजों की मदद से एक सप्ताह में ऊगा सकते है। इसको करीब 6 घंटे की धूप वाली जगह पर लगाएं।

यह भी पढ़े- गेंहू के फुटाव और कल्लो की संख्या बढ़ जायेगी, सिंचाई के साथ डालें ये 3 चीजे, जानें गेंहू की पैदावार कैसे बढ़ाएं

  • सर्दियों के लिए पेटूनिया फूल चार-चाँद लगा देते है। यह रंग-बिरंगे फूल है। इसके पौधे नर्सरी वाले के पास से मिल जाएंगे। इसे धूप वाली जगह पर लगाएं। सप्ताह में दिन ही पानी दें।
  • ​अगर आप छांया में पौधा लगाना चाहते है तो सिनेरेरिया ​फूल बढ़िया है। यह सुन्दर फूल है, जिसे पानी कम और छाया की जरूरत है। इसे रंग की बात करें तो सफ़ेद , लाल, नीले, गुलाबी, बरगंडी और बैंगनी में आता है।
  • सर्दियों में खिलने वाले फूलों की बात हो रही कैलेंडुला फ्लावर का नाम कैसे भूल सकते है। इसके फूल बेहद सुंदर होते है। रंग की बात करें तो पीला और नांरगी देखने को मिलता है। इसे अधिक पानी न दें। पूरी सर्दी यह आपको फूल देगा।

यह भी पढ़े-चावल के डब्बे में नहीं लगेंगे घुन, रसोई में रखी ये सफ़ेद-पीली-हरी-लाल चीजें है कमाल, डब्बे में कोई एक डाल दे घुन की समस्या खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद