कब तक गरीबी छेलेंगे, सर्दियों में 2 हजार रु लगाकर करें इस सब्जी की खेती, 60 से 70 हजार रु का मुनाफा होना है, जानिए कैसे

कब तक गरीबी छेलेंगे, सर्दियों में 2 हजार रु लगाकर करें इस सब्जी की खेती, 60 से 70 हजार रु का मुनाफा होना है, जानिए कैसे।

कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती

किसान भाइयों अगर आप कम खर्च, कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सर्दियों में आपको बढ़िया मौका मिल रहा है। इस सुनहरे मौके का फायदा उठाकर आप अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। कम खर्चे में लखपति बन सकते हैं। आपको बता दे की बाराबांकी जिले के किसान ने बताया है कि वह मूली की खेती करके बेहद कम खर्चे में अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने खेती का तरीका भी बताया है तो चलिए आपको बताते हैं वह खेती कैसे करते हैं और इसमें लागत मुनाफा कितना है।

यह भी पढ़े- टमाटर-मिर्च के पौधे की पत्तिया मुड़ रही, कीट लग रहे, फल कम आ रहे ? तो फ्री की 3 चीजों से बना कीटनाशक डाले

ऐसे करें मूली की खेती

मूली की खेती अगर बढ़िया तरीके से की जाए तो अधिक उपज मिलेगी। जिससे किसान कम समय में ज्यादा फायदा उठा पाएंगे। जिसमें किसान का कहना है कि वह सबसे पहले खेत तैयार करते हैं। खेत की तीन से चार बार जुताई कर लेते हैं। उसके बाद खरपतवार की सफाई करके मिट्टी में मोटी लाइन बनाकर मूली के बीजों की बुवाई करते हैं, पौधे निकलने के एक हफ्ते बाद वह बढ़िया से सिंचाई करते हैं। मूली की फसल एक डेढ़ महीने में तैयार हो जाती है। जिससे किसान तोड़े करके मंडी में पहुंचा सकते हैं।

मूली की खेती में लागत और मुनाफा

मूली की खेती में कम लागत में अधिक मुनाफा होता है। किसान एक बीघा में अगर मूली लगाते हैं तो ₹2000 तक का खर्च आता है। जबकि इससे कमाई 60 से 70000 रुपए की जा सकती है। वहीं अगर एक बीघा से ज्यादा किसान इसकी खेती कर लेते हैं तो लाखों में आमदनी हो जाएगी। जिससे गरीब किसान को इस खेती में बहुत ज्यादा फायदा है। क्योंकि लागत कम है पर कमाई ज्यादा है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद