कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर

ठंड में कई लोगों की तुलसी सूख जाती है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में तुलसी की देखभाल कैसे करें, कौन-सी मुख्य तीन बातें हैं जिनको मानकर आप पौधे को सूखने से बचा सकते हैं।

तुलसी सूखने की समस्या

ठंड में तुलसी सूख जाती है। क्योंकि पाला-कोहरा आदि से तुलसी को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इसके अलावा और भी कई चीजे हैं जो की बहुत छोटी है लेकिन लोग उन पर गौर नहीं करते जिसकी वजह से उनका तुलसी का पौधा सूख जाता है। जिसमें हम आपको गार्डनिंग टिप्स देते रहते हैं और इसी में आज हम जानेंगे कि तुलसी के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं। सर्दियों में तुलसी की देखभाल कैसे करें।

सर्दियों में तुलसी सूखने से कैसे बचाएं

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि सर्दियों में तुलसी सूखने से कैसे बचाएं कौन सी तीन बातों का ध्यान रखें इसके बाद हम जानेंगे कि तुलसी की देखभाल कैसे करें-

  • सर्दी में तुलसी सूखने से बचाने के लिए सबसे पहले तो आपको पौधे को उस जगह पर रखना है जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो। गमले में लगाया है तो आप आसानी से उसे धूप वाली जगह पर रख दीजिए।
  • इसके बाद दूसरी बात यह ध्यान रखती है कि बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है। जब मिट्टी सूख जाए तब आप उसको पानी दीजिए। ज्यादा पानी से जड़े गलने लगती हैं। फंगस आदि लगता है और ठंड के कारण तुलसी सूख भी जाती है।
  • इसके बाद तीसरी और सबसे मुख्य बात सर्दी में पाला-कोहरा से पौधे को बचाने के लिए आपको रात के समय उसे ढक कर रखना है। कोई भी कपड़ा, पन्नी लेकर पौधे को ढक सकते हैं। इससे पौधे को नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े-गोमूत्र, नीम, आम आदि की पत्ती का घोल बनाकर महिला ने बनाई ऐसी दवा की मिली बंपर पैदावार, मोदी-योगी ने दिया पुरस्कार, प्राकृतिक खेती से बदल रही जिंदगी

सर्दियों में तुलसी की देखभाल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए सर्दियों में तुलसी की देखभाल कैसे करें-

  • ऊपर बताई गई तीन बातों का तो ध्यान रखना ही है उसके बाद अगर पौधे को पोषण देना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा खाद नहीं देनी है। अगर चाहे तो बहुत कम मात्रा में गोबर की बहुत पुरानी खाद या वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप और देसी उपाय अपनाना चाहते हैं तो चावल का पानी दे सकते हैं। आलू उबालकर उसका पानी ठंडा करके दे सकते हैं। इन चीजों में बढ़िया पोषण होता है। इससे पौधे को पोषक तत्वों की कमी नहीं होगी और विकास तेज होगा।
  • इसके बाद पौधे का आपको निरीक्षण भी करना है। देखना है कि पौधे की पत्तियां पिली तो नहीं पड़ रही है, सूख तो नहीं रही है। अगर ऐसा हो रहा है तो आपको सूखी पीली पत्तियां को तोड़ देना है, काट देना है।
  • अगर पौधा बहुत बड़ा हो गया है तो उसकी कटा- छटाई भी कर सकते हैं। इससे नई शाखाएं आएंगी। पौधा घना हो जाएगा। इसके अलावा अगर पौधा सूखने से बचाना है तो पौधे में मंजरी/बीज ना रखें। उन्हें तोड़कर अलग कर दे। तीन चार रख लीजिए, उससे पौधे भी तैयार कर सकते हैं। क्योंकि पौधा पूरा पोषण अपना बीजों को देना लगता है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: मुरझाए मोगरा में जान फूंक देगी 1 ग्राम ये खाद, फूलों की आ जायेगी बहार, सुगंध से भर जाएगा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद