Sarso ki top variety: सरसों की 2 टॉप वैरायटी लगाएं, बीजों से 42% ज्यादा निकलेगा तेल, दोनों जबरदस्त पैदावार देने में है आगे

Sarso ki top variety: सरसों की 2 टॉप वैरायटी लगाएं, बीजों से 42% ज्यादा निकलेगा तेल, दोनों जबरदस्त पैदावार देने में है आगे।

बीजों से 42% ज्यादा निकलेगा तेल

सरसों की खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। सरसों के तेल की डिमांड साल भर पूरे देश में बनी रहती है। इसकी अच्छी कीमत भी किसानों को मिलती है। इसीलिए आज हम आपको दो टॉप वैरायटी की जानकारी देने वाले हैं। क्योंकि कई किसानों को सरसों की बढ़िया वैरायटी की तलाश है। क्योंकि अब वह रबी के सीजन में सरसों की भी खेती करेंगे। जिसमें आज हम आपको दो वैरायटी की जानकारी देंगे। जिनमें बीजों से लगभग 42% तेल की मात्रा निकलेगी। जिससे किसानों को अच्छा खासा फायदा होगा और यह वैरायटी इस साल के मौसम के अनुसार भी रहेंगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी

सरसों की 2 टॉप वैरायटी लगाएं

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार सरसों की दो टॉप वैरायटी की जानकारी लीजिए।

  • सबसे पहले हम यहां बात करेंगे एडवांटा कंपनी के 414 वैरायटी सरसो की, यह सरसों की बढ़िया वैरायटी है। इसकी खेती में किसानों को फायदा है। अगर इस साल ठंडी खूब ज्यादा पड़ेगी, जैसा की तमाम खबरों में यह सुनने को मिल रहा है कि इस साल ज्यादा ठंड पड़ सकती है तो अगर ऐसा हुआ तो इस कंपनी की जो किसान खेती करेंगे उन्हें ज्यादा उत्पादन अन्य वैरायटी के बीजों से मिलेगा। यह एक हाइब्रिड बीज है। यह फसल 100 से 110 दिन की है। अगर मौसम अनुकूल न रहा तो 125 दिन में तैयार होगी।
  • लेकिन अगर इस साल ओस ज्यादा पड़ती है यानी कि सर्दियों में जैसे कि साल 2023 में जबरदस्त ओस पड़ी थी तो अगर ऐसा इस साल भी होता है तो PIONEER का 45 S 46 हाइब्रिड बीज बढ़िया रहेगा। इसमें किसानों को फायदा होगा। अच्छा उत्पादन ओस पड़ने पर देखने को मिलेगा।

तब अगर किसान भाई ज्यादा बड़े पैमाने पर सरसों की खेती करने वाले हैं तो दोनों बीजो की बुवाई अलग-अलग खेतों में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening tips: गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें ये जादुई चीज, फूलों से भर जाएगा पौधा, जानिये गुलाब के लिए 5 देसी खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद