सरकार दे रही 3 लाख, तो साहूकारों के आगे हाथ क्यों फैलाना, जानिये किसानों को खेती के लिए कैसे मिल रहा पैसा

सरकार दे रही 3 लाख, तो साहूकारों के आगे हाथ क्यों फैलाना, जानिये किसानों को खेती के लिए कैसे मिल रहा पैसा। जिससे खेती में नहीं आएगी रूकावट।

किसानों को खेती के लिए कैसे मिल रहा पैसा

खेती किसानी में मेहनत लगती है साथ ही साथ खर्चा भी आता है। आजकल की महंगाई में खाद, बीज, पानी और बिजली सब कुछ किसान को खरीद कर मिलता है। उसके बाद वह बड़ी मेहनत से काम करते हैं। तब जाकर उन्हें बढ़िया उपज मिलती है। लेकिन कभी-कभी जब मौसम की मार से किसानों की फसल खराब होती है तो यह सब कुछ पानी में चला जाता है। ऐसे में अगर वह साहूकारों से पैसा लेते हैं तो फिर वह रोज-रोज उनसे पैसा मांगता है। साथ-साथ ब्याज भी बहुत अधिक लेता है।

फिर किसी तरह की लिखा-पढ़ी ना होने से किसान को बहुत परेशानी होती है। लेकिन आपको बता दे की सरकार इसमें किसानों की मदद कर रही है। जिसमें ₹300000 तक उन्हें खेती के लिए दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं सरकार से कैसे ₹300000 मिलेंगे।

किसान क्रेडिट कार्ड

खेती में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 4% ब्याज दर पर ₹300000 तक का लोन दिया जाता है। यह लोन साहूकारों से मिलने वाले लोन की अपेक्षा सस्ता पड़ता है। क्योंकि इसमें ब्याज दर कम चुकाना पड़ता है। वहीं इसमें किसानों को और भी कई फायदे मिलते हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ वह किसान उठा सकते हैं जिनके पास अपनी जमीन हो, वह बटाईदार या पाटीदार हो, उनकी आयु 18 साल से ज्यादा और 75 साल के अंदर हो। चलिए अब जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड से लाभ लेने पर किसानों को क्या-क्या फायदा मिलता है।

सरकार दे रही 3 लाख, तो साहूकारों के आगे हाथ क्यों फैलाना, जानिये किसानों को खेती के लिए कैसे मिल रहा पैसा

यह भी पढ़े- अच्छी खबर! 9 करोड़ किसानों के साथ 30 हजार कृषि सखियों को मिलेगा पीएम मोदी से सम्मान, 18 जून का दिन इन लोगो के लिए है उपहार

किसान क्रेडिट से लोन लेने का फायदा

एक साहूकार से अगर किसान लोन लेते है तो ज्यादा ब्याज दर में लोन मिलता है। साथ ही साथ उसे अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती। लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड से अगर लोन लेते हैं तो मान लीजिये किसी कारण से उनकी मृत्यु या‌ स्थाई रूप से वह विकलांग होते हैं तो ₹50000 और इसके अलावा कोई जोखिम उन पर आती है तो ₹25000 तक का बीमा कवर दिया जाता है।

इसके अलावा किसानों को स्मार्ट, डेबिट और सेविंग कार्ड मिलता है। वहीँ अगर बचत करते हैं तो उसका बढ़िया ब्याज मिलता है। लोन चुकाने में भी उन्हें सरकार बहुत सपोर्ट करती है। पूरा सिस्टम फ्लैक्सिबिलिटी के साथ चलता है। इसमें किसानों के पास 3 साल का समय होता है कि वह इससे पहले ऋण चुका दे। वही समय-समय पर किसान ऋण माफी योजना भी आती रहती है। चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कैसे आवेदन कर पाएंगे।

कैसे मिलेगा किसान क्रेडिट का लाभ

अगर किसान क्रेडिट कार्ड यानी की केसीसी योजना के अंतर्गत बैंक से लोन के रूप में आर्थिक मदद लेना चाहते हैं तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

  • जिस बैंक से आप इस लोन का लाभ लेना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके होम पेज पर ही आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा, वहां जाएँ।
  • यहां पर किसान भाई अप्लाई का ऑप्शन दिया रहता है, इसमें क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान के सामने ही एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • उसमें किसान भाई सबमिट बटन क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपकी डिटेल वेरीफाई की जाएगी।
  • अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र रहेंगे, तो आपको इसका लाभ मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- किसान जी 18 जून को चाहिए 2000 रु, तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा ठन-ठन गोपाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद