दोस्तों, क्या आपके कद्दू के बेल में नहीं आ रहे है फूल और लग रहे है कीड़े, अगर हां तो अपने कद्दू के बेल में आज ही डालें यह चीज पौधा लद जायेगा फूलों से तो आइये जानते है इस चीज के बारे में।
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कद्दू के बेल में क्यों फल नहीं आ रहे हैं और लग रहे हैं कीड़े अगर हां, तो इस चीज का छिड़काव कर कद्दू के बेल में कई सारे फल लग जाएंगे और कीड़े गायब हो जाएंगे आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए क्या है वह चीज।
इस वजह से नहीं आ रहे है फूल
जैसा कि लोग अपने घर में कद्दू का पौधा लगा तो लेते हैं, लेकिन फिर बाद में वह लोग परेशान हो जाते हैं कि इसमें फल क्यों आ रहे हैं। कद्दू के बेल में फल ना आने के दो कारण हो सकते हैं। एक न्यूट्रिशन की कमी और दूसरा कद्दू में लगने वाले फल का पोलिनेट ना होना। अगर कद्दू के बेल में न्यूट्रिशन की कमी है, तो इसका मतलब यह है कि आप सही तरीके से कद्दू के बेल में खाद नहीं डाल रहे हैं. जिसके कारण से इसमें न्यूट्रिशन की कमी होती है और पौधा कमजोर पड़ने लगता है। जिससे की इसमें इतनी ताकत नहीं होती कि यह फल का साइज बड़ा कर सके है।
कद्दू के बेल का पॉलिनेट होना बहुत जरूरी है। जो बेल वाली सब्जी होती है, उसमें दो तरीके से फूल खिलते हैं एक मेल फ्लोर में और दूसरा फीमेल फ्लोर में कद्दू के बेल में भी कुछ इसी तरह से फूल खिलते हैं. जो फीमेल फ्लावर होती है जिसके नीचे कद्दू लगते है. जिसके नीचे कद्दू नहीं लगा होता है वह मेल फ्लावर होता है। अगर कद्दू का बेल सही तरीके से पॉलिनेट नहीं हो रहा है तो इसमें फल या फूल भी नहीं आएंगे।
कद्दू की बेल पर डालें यह खाद
अगर आप कद्दू की बेल में छाछ और सरसों की खली से तैयार कर खाद डालते है तो कद्दू के बेल में 1 सप्ताह में फल आना शुरू हो जायेंगे आइये अब हम आपको बताते है छाछ और सरसों की खली की खाद बनाने का तरीका-
आपको यह खाद तैयार करने के लिए 100 ग्राम छाछ और सरसों की खली लेनी होगी। फिर सरसों की खाली में छाछ कोअच्छे से मिलाकर 10 से 15 घंटे के लिए उसे छोड़ दें। दोनों का अच्छे से फॉर्मेशन हो जाए. तो उसमें नार्मल पानी मिलकर वाटरिंग कर दे। अगर आपके पास सरसों की खाली नहीं है तो आप 50 ML गोबर की खाद ले सकते हैं और उसमें आधा लीटर पानी डालकर अच्छे से घोल बना ले. फिर पौधों की जड़ों में उसे डाल दें जिससे कि आपके पौधों फूल खिले शुरू हो जाएंगे।
खुद से कराये पॉलिनेट
अगर आपके कद्दू के बेल तक मधुमक्खियां नहीं पहुंच पा रही हैं। तो आप इसे खुद से ही पोलिनेट कर सकते हैं इसके लिए आपको मेल फ्लावर के बीच वाले पार्ट पर लगे पीले भाग को किसी चीज की मदद से फीमेल फ्लावर के बीच वाले नारंगी पार्ट पर लगा दे। हम आपको बता दें कि यही, काम मधुमक्खियां भी करती है। फलों को पॉलिनेट करने के लिए मेल फ्लोर पर बैठी हैं उसके बाद पराग को लेकर फीमेल पार्ट पर बैठी है इससे पोलिनेशन का पूरा काम हो जाता है जिससे पौधो पर फल आने लगते है।
सब्जियों को कीड़े लगने से कैसे बचाये?
अगर आपके भी सब्जी में या फिर कद्दू के बेल में कीड़े लग रहे है तो आप तेल और फिनाइल की गोली यूज कर सकते है जिससे की कीड़े भाग जायेंगे या फिर कीड़ों को भगाने के लिए आप नारियल या नीम के तेल में फिनाइल की गोली को पीसकर अच्छे से मिला लीजिये। बाद में इसे पानी में मिलाकर जहां कीड़े-मकोड़े है वह पर छिड़क दें। इसे सप्ताह में 2-3 दिन लगातार करें। इससे सारे कीड़े मर जाएंगे।