आज 2 अगस्त 2025 को सैलाना मंडी में सोयाबीन, प्याज और लहसुन के आवक सबसे ज्यादा रहे। लहसुन के भाव ने सभी फसलों को पीछे छोड़ा। तो चलिए निचे आज के तजा मंडी भाव देखते है, साथ की आज के मंडी भाव की तुलना कल के मंडी भाव से की गई है उसपे भी एक नजर जरूर डाले।
सैलाना मंडी का 2 जुलाई का मंडी भाव
- सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3700 रु उच्चतम भाव 4800 रु और मॉडल भाव 4250 रु रहा।
- गेहूँ का न्यूनतम भाव 2400 रु उच्चतम भाव 3030 रु और मॉडल भाव 2715 रु रहा।
- मेथीदाना का न्यूनतम भाव 4846 रु उच्चतम भाव 4846 रु और मॉडल भाव 4846 रु रहा।
- लहसुन का न्यूनतम भाव 1600 रु उच्चतम भाव 7950 रु और मॉडल भाव 4775 रु रहा।
- प्याज का न्यूनतम भाव 200 रु उच्चतम भाव 1308 रु और मॉडल भाव 750 रु रहा।

आज और कल के उच्चतम भाव की तुलना करें तो कुछ फसलों के दामों में तेजी देखने को मिली है, जबकि कुछ में गिरावट रही। सोयाबीन का उच्चतम भाव कल 4696 रुपये था जो आज बढ़कर 4800 रुपये हो गया, यानी 104 रुपये की बढ़त हुई। वहीं गेहूं का भाव कल 3141 रुपये था जो आज घटकर 3030 रुपये रह गया, जिससे इसमें 111 रुपये की गिरावट आई। मेथीदाना के भाव में भी गिरावट रही – कल इसका उच्चतम भाव 5100 रुपये था जो आज 4846 रुपये रहा, यानी 254 रुपये कम रहा। दूसरी ओर, लहसुन के भाव में 240 रुपये का इजाफा हुआ – कल 7710 रुपये और आज 7950 रुपये का उच्चतम भाव रहा। प्याज के दामों में हल्की गिरावट रही, कल 1327 रुपये और आज 1308 रुपये रहा, यानी 19 रुपये कम। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज लहसुन और सोयाबीन के दामों में बढ़त रही, जबकि गेहूं, मेथीदाना और प्याज के भाव घटे हैं।
ये भी पढ़ें – सागर मंडी में मसूर और मूंग के उच्चतम भाव सबसे ज्यादा, जानिए सागर मंडी का 2 अगस्त का मंडी भाव