साल भर नहीं चाहते गेहूं में लगे घुन ? तो तुरंत रखे ये चीज, गेंहू में नहीं लगेंगे कीड़े

साल भर नहीं चाहते गेहूं में लगे घुन ? तो तुरंत रखे ये चीज, गेहूं में नहीं लगेंगे कीड़े । जानिये गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए क्या-क्या कर सकते है।

साल भर नहीं चाहते गेहूं में लगे घुन ?

इस समय किसान धान की खेती में जुटे हुए हैं और धान की खेती पूरी होने के बाद गेहूं की बुवाई होगी। यानी कि अभी गेहूं की खेती में बहुत समय बाकी है। तब तक के किसानों को गेहूं संभाल कर रखना होगा। जिसके लिए उन्हें ऐसे उपाय करने होंगे जिससे गेहूं लंबे समय तक सुरक्षित रहे। उसमें घुन या कीड़े ना लगे तो अगर आप भी अपने गेहूं को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यहां पर हम देसी उपाय के साथ-साथ एक दवाई के बारे में भी जानेंगे। जिससे गेहूं को कीड़ों से बचाया जा सकता है और घुन लगने की समस्या नहीं आएगी।

साल भर नहीं चाहते गेहूं में लगे घुन ? तो तुरंत रखे ये चीज, गेंहू में नहीं लगेंगे कीड़े

यह भी पढ़े-सावन में प्रसाद में मिलें फूलों का ऐसे करें इस्तेमाल, एक नहीं इन फूलों के अनेक फायदें हैं

गेंहू को सुरक्षित रखने के कई उपाय जानें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गेहूं को लगने से बचाने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं।

  • गेहूं में कीड़े लगने से रोकने के लिए आप तीखी सुगंध वाली चीजों को गेहूं में रख सकते हैं।
  • जिसमें सबसे पहले अगर आप देसी उपाय करना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए नीम की पत्तियों को सुखाना होगा।
  • इसके अलावा आप लौंग, कपूर, रोड़ी वाला नमक आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन चीजों को गेहूं में दबाकर रखने से कीड़े नहीं लगते हैं।
  • इतना ही नहीं पुदीना भी आपके काम आ सकता है। पुदीने के पत्ते सुखाकर भी रखा जा सकता है।
  • करेले के सूखे छिलके भी काम आ सकते हैं। क्योंकि यह कड़वा होता है और उसकी गंध भी तेज रहेगी।
  • अगर आप गेहूं लोहे की टैंक में रख रहे हैं तो नीम की पत्तियां सुखाकर तली में बिछा सकते हैं या फिर परत डालकर गेहूं के साथ भी पत्तियां डाल सकते हैं।
  • लेकिन अगर आप किसी तरह की झंझट नहीं पाना चाहते तो बाजार से एक दवाई लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दे यह एक तरह का जहर होता है जिससे बच्चों की बहुत से बहुत दूर रखना चाहिए और बड़ों को भी इससे सावधानी बरतनी चाहिए। इससे किसी की जान भी जा सकती है। दरअसल हम बात कर रहे सल्फास की गोलियों की।

यह भी पढ़े-खुद के व्यवसाय से छापेंगे पैसा, मिल रही FREE की ट्रेनिंग, यहाँ करें आवेदन, जानें पात्रता

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद