किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए 3.65 लाख रुपए मिल रहा है तो चलिए आपको योजना के बारे में बताते हैं-
कृषि ड्रोन पर सब्सिडी
किसान अगर कृषि ड्रोन की मदद से खेती करते हैं तो उनका काम काफी आसान हो जाएगा और कम समय में पूरा हो जाएगा कृषि ड्रोन का इस्तेमाल फसल तरल कीटनाशक और उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए किया जाता है. वे फसल का निरीक्षण भी कर सकते हैं, जिसमें उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ड्रोन के जरिए कीटनाशक और तरल उर्वरकों के छिड़काव के लिए यह योजना शुरू की गई है, जिसमें कमजोर किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
छोटे किसान भी कृषि में ड्रोन जैसी स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना को मंजूरी दी गई है, इस योजना के तहत सरकार 368.65 लाख रुपये की राशि खर्च करेगी.

कृषि ड्रोन के लिए 3.35 लाख रुपए अनुदान
किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए 3.65 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। दरअसल, किसानों को कृषि ड्रोन पर 60% सब्सिडी मिल रही है, बाकी 40% किसानों को खुद खर्च करना होगा। यहां सरकार काफी आर्थिक मदद कर रही है। इसके अलावा ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिस पर सरकार 35.35 लाख रुपए खर्च कर रही है।
योजना का लाभ किसानों को कैसे मिलेगा
अगर किसान कृषि ड्रोन पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और OFMAS पोर्टल पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना का लाभ कृषि क्लिनिक संस्थापक, स्वयं सहायता समूह, कृषि मशीनरी बैंक, कीटनाशक विक्रेता के साथ-साथ किसान उत्पादक संगठन यानी FPO भी उठा सकते हैं। जिससे कृषि ड्रोन का लाभ छोटे किसान भी उठा पाएंगे।
यह भी पढ़े- धान नहीं लगाएंगे तो 8 हजार रु प्रति एकड़ पाएंगे, यह फसले लगाएं और सरकार से पैसा पाएं