अक्टूबर के महीने में गुलाब के पौधे में खूब सारे फूल चाहते है तो गुलाब के पौधे में फूल आने के लिए सही देखभाल, पोषण और वातावरण बहुत महत्वपूर्ण होता है साथ ही पौधे में उत्कृष्ट खाद देना भी जरुरी होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएं की पौधे की देखभाल और खाद देने का उचित तरीका क्या होता है।
रॉकेट की तरह बढ़ेगा गुलाब का पौधा
गुलाब का पौधा बगीचे की शान होता है इसके फूल को फूलों का राजा भी कहा जाता है। अक्सर कई बार कुछ लोगों के गुलाब के पौधे में फूल अच्छे से नहीं खिलते है और पौधे की ग्रोथ अच्छी नहीं हो पाती है आज हम आपको गुलाब के पौधे में फूल लाने के लिए कुछ असरदार उपाय और फ़र्टिलाइज़र के बारे में बता रहे है। आपको बता दें गुलाब को रोजाना 5–6 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। इसलिए पौधे को धूप में रखना आवश्यक होता है अगर पौधे की ग्रोथ नहीं बढ़ रही है तो पौधे की हल्की प्रूनिंग कर सकते है और पौधे में संतुलित खाद देना है। गुलाब के पौधे में आप वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की सड़ी खाद, सरसों की खली, चाय पत्ती खाद दें सकते है।

पौधे में करें नींबू के साथ इसका स्प्रे
गुलाब के पौधे में हम आपको नींबू का रस और खाने वाला सोडा के बारे में बता रहे है। ये एक कीटनाशक और फंगीसाइड के रूप में काम करता है। साथ ही पौधे में नई शाखाओं के निकलने के समय पौधे को स्वस्थ और पोषण से भरपूर बनाता है। नींबू के रस में आयरन, विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते है जो पौधे के लिए जरुरी होते है। सोडा एक प्राकृतिक प्रभावी फफूंदनाशक है ये पौधे को फफूंदी जनित रोगों जैसे की पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बे से बचाता है। जिससे पौधा रोग मुक्त रहता है और पौधे की ग्रोथ में बढ़ोतरी होती है साथ ही पौधे में फूल भी खूब सुंदर और ज्यादा संख्या में खिलना शुरू हो जाते है।
कैसे करें इस्तेमाल
गुलाब के पौधे में नींबू के रस और खाने वाले सोडा का इस्तेमाल करने के लिए दो लीटर पानी में एक छोटा चम्मच नींबू का रस, और आधा चम्मच खाने वाला सोडा को डालकर मिक्स करना है फिर इस लिक्विड को एक स्प्रे पंप में भरकर गुलाब के पौधे में सब जगह अच्छे से स्प्रे करना है। इसका स्प्रे पौधे में सुबह के समय करना चाहिए। ये एक प्राकृतिक और प्रभावी कवकनाशी है जो पौधे को रासायनिक कीटनाशकों के नुकसान से बचाता है। इसका उपयोग गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधा स्वस्थ रहता है और पौधे में खूब अच्छे फूल खिलते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













