अपने घर के बगीचे में लगे गुलाब के फूलों का साइज अगर आप भी बड़ा करना चाहते है तो माली की बताई हुई इस खाद का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करें तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब के पौधे में आएंगे बड़े-बड़े गुच्छों में फूल
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है ये एक ऐसा खूबसूरत फूल है जो लोगों की जिंदगी में मिठास और प्यार लाता है इसके पौधे को हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में लाभकारी और असरदार साबित होती है। इस खाद में कई चीजों के पौधे तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को दसगुना मात्रा में बढ़ाते है इसे आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
माली ने बताया राज की पौधे में डालें ये खाद
हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए वर्मीकम्पोस्ट, चाय पत्ती, नीम की खली और बोनमील से बनी खाद के बारे में बता रहे है। ये सभी चीजें गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद फ़ायदेमदं साबित होती है क्योकि चाय पत्ती में पोटैशियम, नाइट्रोजन के गुण होते है जो गुलाब के फूलों का साइज बड़ा करते है। नीम की खली में फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, सल्फ़र, एज़ाडिरैक्टिन, निम्बिन, सैलानिन के गुण होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को सालभर बढ़ाये रखते है। वर्मीकम्पोस्ट में भी पोटाश, सल्फ़र जैसे कई सूक्ष्म तत्व होते है गुलाब के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और कीट रोग से पौधे को दूर रखते है। इस खाद का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट, चाय पत्ती, नीम की खली और बोनमील से बनी खाद का उपयोग बहुत फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले गुलाब के पौधे में जो सूखे हुए फूल लगे है उनको हटाना है और मिट्टी की गुड़हाई करनी है फिर इस खाद को मिट्टी में डालकर पानी की सिंचाई कर देनी है। इस खाद का इस्तेमाल महीने में सिर्फ एक बार करना है ऐसा करने से गुलाब के पौधे को बहुत ज्यादा पोषण मिलेगा और पौधा फूलों से सालभर भरा हुआ रहेगा।