अक्टूबर में गुलाब में करें ये 3 काम, सर्दियों में बंपर आएंगे फूल, गुलाब का पौधा बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा

On: Monday, October 6, 2025 5:00 PM
अक्टूबर में गुलाब के पौधे की देखभाल

अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है। इस समय गुलाब के पौधे में कई तरह के काम पूरे करने होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन-से तीन काम गुलाब में अभी करने चाहिए, जिससे सर्दियों में ज्यादा फूल आएंगे।

अक्टूबर में गुलाब के पौधे की देखभाल

फूलों के पौधों की देखभाल सही समय पर करने से ज्यादा फूल लिए जा सकते हैं। गुलाब के पौधों के लिए अक्टूबर का महीना बहुत ही जरूरी होता है। इस समय कई तरह के काम पूरे करने होते हैं। यहां पर आपको तीन काम बताने जा रहे हैं, जिन्हें अभी करने से आने वाले दिनों में सर्दियों में गुलाब के पौधे में बड़े-बड़े आकार के ढेर सारे फूल आएंगे। तो आइए जानते हैं उनके बारे में।

कटाई-छंटाई

सबसे पहले आपको गुलाब के पौधे की कटाई-छंटाई करनी है। इसमें जमीन से 9 से 10 इंच ऊपर तक की कटाई-छंटाई करें। इससे नई शाखाएं आएंगी और फूल भी ज्यादा लगेंगे। कटिंग करने के बाद कटे हुए हिस्से पर फंगस से बचाव के लिए फफूंदनाशी या हल्दी लगाएं, ताकि संक्रमण न हो।

मिट्टी बदलें

इसके बाद गमले की करीब आधी मिट्टी बाहर निकालनी है और नई मिट्टी तैयार करके उसमें भरनी है। नई मिट्टी के लिए आप अपने बगीचे की मिट्टी लें। उसमें रेत, चॉक (कैल्शियम के लिए, जो लिखने वाली चॉक होती है उसका पाउडर बना लें, लकड़ी की राख, 2 चम्मच सरसों की खली का पाउडर और पुरानी गोबर की खाद ये सभी चीजें अच्छे से मिलाकर गमले में भर दें।

लाल गेरू और प्याज के छिलके का मिश्रण डालें

मिट्टी भरने के बाद आपको एक लिक्विड मिश्रण डालना है। इसके लिए एक चम्मच लाल गेरू मिट्टी का पाउडर लेकर पानी में कुछ घंटे के लिए भिगो दें। फिर उसमें एक गिलास प्याज के छिलके का पानी मिलाएं। यह सब मिट्टी में डाल दें। इससे पौधे को कैल्शियम और आयरन मिलेगा। प्याज के छिलके का पानी बनाने के लिए, 8-10 घंटे के लिए प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और उसमें आधा चम्मच इस्तेमाल की हुई सूखी चायपत्ती मिला दें। फिर इस मिश्रण को छानकर पौधों में इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े-केंचुआ खाद ऐसे बनाएं किसान, 50 दिन में तैयार करें 12 पोषक तत्वों से भरपूर शक्तिशाली खाद, जानिए केंचुआ खाद बनाने की विधि