Gardening tips: नवंबर में अनगिनत फूलों से लद जाएंगे गुलाब-गुड़हल के पौधे, अक्टूबर खत्म होने से पहले पौधों में डालें किचन में रखा ये 3 घोल, जाने नाम

Gardening tips: नवंबर में अनगिनत फूलों से लद जाएंगे गुलाब-गुड़हल के पौधे, अक्टूबर खत्म होने से पहले पौधों में डालें किचन में रखा ये 3 घोल, जाने नाम।

नवंबर में फूलों से लद जाएंगे गुलाब-गुड़हल के पौधे

अक्टूबर का महीना फूलों वाले पौधों के लिए बहुत खास होता है। इस मौसम में पौधों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। अक्टूबर खत्म होने से पहले ही पौधों की देखभाल ठीक से कर ली जाए तो नवंबर में पौधे खूबसूरत ढेरों फूलों से लदे हुए दिखते है। आज हम आपको पौधों के लिए कुछ ऐसी खास चीजों के बारे में बता रहे है जो गुलाब, गुड़हल, गेंदा जैसे कई फूलों वाले पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इन चीजों को पौधों में डालने के बाद आपको पौधों के लिए बाजार से दूसरा कुछ फर्टिलाइजर खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योकि ये घोल पौधों को पूरा पोषण देते है जिससे पौधों में अनगिनत फूल खिलने लगते है। तो चलिए जानते है कौन-से 3 घोल है।

नीम का तेल

नीम का तेल पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है ये पौधों को कीटों और फ़ंगल रोगों से बचाता है क्योकि इसमें एंटी-फ़ंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है। इसका इस्तेमाल आप किसी भी फूल के पौधे में कर सकते है। एक लीटर पानी में 5 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर कर पौधों में स्प्रे कर सकते है। गुड़हल के पौधे में इस कीटनाशक का स्प्रे करने से गुड़हल के पौधों में मिलीबग कीट नहीं लगते है और अगर पौधे में कीड़े लग रहे है तो इस कीटनाशक का इतेमाल जरूर करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: मीठे-रसीले अंगूर से उगाएं अंगूर का पौधा, घर की छत पर रखे गमले में करें अंगूर की बागवानी, जाने पौधा उगाने का आसान तरीका

चाय पत्ती

चाय की पत्ती गुलाब गेंदे के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसके घोल को अगर आप अक्टूबर खत्म होने से पहले गुलाब गेंदे के पौधे में डालेंगे तो नवंबर में पौधों में अनगिनत फूल देखने को मिलेंगे। चाय की पत्ती में पोटैशियम होता है जिससे फूलों की पैदावार बढ़ती है और उनका रंग भी खूब निखरता है। चाय को छान कर बची हुई चाय पत्ती को फेंकने की जगह उसे धोकर सुखाकर और एक लीटर पानी में मिलकर पौधों में इस्तेमाल कर सकते है जिससे पौधों को पोषण मिलेगा और पौधों की ग्रोथ के साथ फूलों की पैदावार भी बढ़ेगी।

सब्जियों के छिलके

सब्जीयों के छिलकों की खाद पौधों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है अक्सर लोग सब्जी के छिलके को कूड़े में फेंक देते है इसे फेंकने की जगह इसकी खाद बनाकर पौधों में डाल सकते है जिससे पौधों को पोषक तत्व मिलेंगे और पौधों में ढेरों गुच्छों में फूल खिलेंगे। सब्ज़ियों के छिलकों में विटामिन A और C जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों की ग्रोथ को भी बढ़ाते है। इसलिए अगर अभी आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो नवंबर में आपको पौधों में कई सारे लाभ देखने को मिलेंगे ,

यह भी पढ़े Gardening tips: घर की छत पर उगाएं अदरक, बाजार से महंगा अदरक खरीदने की नहीं होगी झंझट, ठंड के मौसम में फ्री में हो जाएगा हर काम, जाने प्रोसेस

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद