पानी की समस्या है तो चिंता न करें किसान, इस किस्म की धान लगाएं और 110 दिन में 40 क्विंटल उपज पाएं

On: Friday, June 6, 2025 6:34 PM
कम पानी में उगने वाली धान की किस्म

इस लेख में किसान भाइयों को कम पानी में कम समय में अधिक उत्पादन देने वाली धान की किस्म के बारे में जानकारी दी जा रही है।

धान की खेती का समय

धान की खेती का समय आ गया है। किसान जून से जुलाई के बीच धान की बुवाई और रोपाई का काम करते हैं। इस समय खेत तैयार करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन कुछ किसान भाई ऐसे भी हैं जिन्हें पानी की समस्या होती है। जैसा कि आप जानते हैं कि धान की खेती में पानी की बहुत जरूरत होती है, लेकिन अगर पानी की थोड़ी भी समस्या हो तो नुकसान होता है, लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वैज्ञानिकों द्वारा धान की विभिन्न किस्मों का विकास किया गया है, जिनमें से कुछ किस्में ऐसी हैं जो कम पानी में भी अच्छा उत्पादन देती हैं, इसलिए इस लेख में आपको उनके बारे में जानकारी दी जाएगी, तो चलिए यहां दो किस्मों के बारे में बताते हैं।

कम पानी में उगने वाली धान की किस्म

अगर आपको लगता है कि समय पर पानी नहीं दे पाएंगे, सिंचाई में असुविधा हो सकती है, तो ऐसी स्थिति में नीचे लिखे दो बिंदुओं पर ध्यान दें। इसके अनुसार कम पानी में उगने वाली किस्म के बारे में जानें-

  • सबसे पहले बता दें कि प्रभात किस्म धान अच्छी है, यह सिर्फ 90 दिनों में तैयार हो जाएगी, एक हेक्टेयर में 30 से 35 क्विंटल उत्पादन होता है, जिससे किसानों को इस किस्म में सिर्फ 3 महीने में ही अच्छा मुनाफा मिल जाएगा। इसमें रोगो से लड़ने की क्षमता होती है जिससे किसानों को चिंता नहीं रहती है।

यह भी पढ़े- जून-जुलाई में मक्का लगा रहे हैं तो लगाएं MP की ये 4 बेहतरीन मक्का किस्में, मिलेगी 35 क्विंटल तक उपज

  • इसके अलावा राजेंद्र नीलम किस्म भी चुन सकते हैं, इसे तैयार होने में 110 दिन लगते हैं और उत्पादन 40 क्विंटल तक हो सकता है, लेकिन किसानों को अच्छी देखभाल करनी होगी, भले ही पानी कम दे रहे हों, मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए और खरपतवार को निकालना होगा, इसे बीमारियों और कीटों से भी बचाना होगा, बुवाई से पहले बीज को उपचारित करें ताकि फसल बीमारियों और कीटों से बची रहे।

इस तरह जिन क्षेत्रों में पानी कम गिरता है वहां यह किस्में लगा सकते है किसान।

यह भी पढ़े- धान की इस किस्म को लगाने वाले किसानों को सरकार देगी 6 हजार रु प्रति एकड़, इस धान को मिला है GI टैग, इसकी खुशबू और स्वाद बेमिसाल है

Leave a Comment