किसान भाई, सितंबर में सरसों लगाना चाहते हैं तो यहां एक बढ़िया वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं, जो प्रति हेक्टेयर 27 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है।
सितंबर में सरसों की खेती
सितंबर महीने में किसान भाई सरसों की अगेती खेती करते हैं। बारानी क्षेत्रों के लिए यह समय अच्छा माना जाता है। इस समय नमी अधिक मिलती है फसल को, जिससे उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। तो चलिए, अगर आप भी सितंबर में सरसों लगाने के इच्छुक हैं तो बताते हैं कि कहां से छूट के साथ बढ़िया वैरायटी के बीज मंगा सकते हैं, वह भी घर बैठे।

सरसों की आरएच-725 किस्म
किसान सरसों की आरएच-725 किस्म का चुनाव कर सकते हैं। यह प्रति एकड़ 12 क्विंटल और प्रति हेक्टेयर 27 क्विंटल तक उत्पादन देने की क्षमता रखती है। यह फसल 136 से 143 दिन में तैयार हो जाती है। इसके पौधों की फलियों की संख्या अधिक होती है, जिसमें 17 से 18 दाने तक निकलते हैं। दानों का आकार भी मोटा होता है। इस किस्म को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार द्वारा विकसित किया गया है।
सरसों के बीजों की कीमत
अगर किसान भाई सरसों की आरएच-725 वैरायटी लगाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 2 किलो बीज का बैग ₹300 में 14% की छूट के साथ दिया जा रहा है। यहां पर आपको वेबसाइट का लिंक https://www.mystore.in/en/product/ भी उपलब्ध कराया गया है।
इस वैरायटी से 40% तक तेल निकलता है। इसकी फसल में शाखाएं लंबी और फलियां अधिक होती हैं, जिससे किसानों को अन्य किस्मों की तुलना में अधिक उत्पादन मिल सकता है। इसलिए यह किसानों के लिए फायदेमंद किस्म है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












